नई दिल्लीः एक अक्टूबर से बहुत सारे नियमों में बदलाव होने जा रहे हैं। कई वस्तुओं, सेवाओं के दाम और टैक्स में भी बदलाव देखने को मिलेगा। इस बदलाव का असर सीधा आम-लोगों की जेब पर देखने को मिलेगा। इसलिए इस खबर को पढ़ना आपके लिए बहुत जरुरी है। जिससे कि आपको नफा और नुकसान […]
नई दिल्लीः एक अक्टूबर से बहुत सारे नियमों में बदलाव होने जा रहे हैं। कई वस्तुओं, सेवाओं के दाम और टैक्स में भी बदलाव देखने को मिलेगा। इस बदलाव का असर सीधा आम-लोगों की जेब पर देखने को मिलेगा। इसलिए इस खबर को पढ़ना आपके लिए बहुत जरुरी है। जिससे कि आपको नफा और नुकसान के बारे में पता चल सके। दूसरी तरफ आरबीआई ने 2000 रुपए की नोट बदलने की समय- सीमा बढ़ा दी है।
लघु बचत योजना के लिए नई ब्याज दरें
एक अक्टूबर से स्मॉल सेविंग स्कीमस या डाकघर बचत योजनाओं में शामिल 5 वर्षीय रिकरिंग डिपॉजिट यानी आवर्ती जमा पर ब्याज दर में 0.2 फिसदी की बढ़ोतरी की जाएगी। जिसके बाद आरडी पर कुल ब्याज दर बढ़कर 6.7 प्रतीशत हो जाएगी। यह बढ़ोतरी आरडी में निवेश करने वालो की कमाई बढ़ाएगी।
एसबीआई के ऑटो लोन पर प्रॉसेसिंग शुल्क माफ
एसबीआई यानी स्टेट बैंक ऑफ इंडिया भी त्योहार के समय ऑटो लोन लेने वाले ग्राहकों से प्रोसेसिंग शुल्क नहीं लेगा। एसबीआई का यह ऑफर पूरे फेस्टिव सीजन और नए साल की शुरुआत तक यानी जनवरी 2024 तक लागू रहेगा। बता दें कि एसबीआई कार लोन पर 8.80% से 9.70% के बीच ब्याज दर चार्ज करता है। यह दर आईसी स्कोर, क्रेडिट, सीबिल स्कोर के आधार पर अलग-अलग प्रकार की हो सकती है।
इंडियन बैंक में फिक्सड डिपॉजिट करने पर मिलेगा बहुत मुनाफा
इंडियन बैंक ने 375 और 444 दिनों की अमृत महोत्सव एफडी ( फिक्सड डिपोजिट ) में निवेश की अंतिम तिथि बढ़ाकर 31 अक्टूबर 2023 कर दी है। बता दें कि बैंक स्पेशल एफडी योजना के दोनों टेन्योर पर निवेशकों को आकर्षक ब्याज देता है।
डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड के लिए भी नियमों में होगा बदलाव
भारतीय रिजर्व बैंक ( आरबीआई ) ने डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या प्रीपेड कार्ड के लिए अपना नेटवर्क प्रोवाइडर चुनने का विकल्प एक अक्टूबर से लागू होगा। अभी नियम यह है कि, जब आप डेबिट या क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन करते हैं तो नेटवर्क प्रदाता आमतौर पर अपने बैंक का कार्ड जारी करता है। अब कार्ड जारीकर्ता ( कार्ड जारी करने वाला बैंक कर्मचारी ) अपने पात्र ग्राहकों को कई कार्ड नेटवर्क में से किसी एक को चुनने का विकल्प देंगे। इस विकल्प का प्रयोग कार्ड जारी होने के समय या उसके बाद ग्राहक किसी भी समय कर सकते हैं।