Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • LIC New Endowment Plan Table No 814: एलआईसी न्यू एंडोमेंट पॉलिसी, मैच्योरिटी की मियाद खुद तय करें

LIC New Endowment Plan Table No 814: एलआईसी न्यू एंडोमेंट पॉलिसी, मैच्योरिटी की मियाद खुद तय करें

LIC New Endowment Plan Table No 814: एलआईसी की न्यू एंडोमेंट पॉलिसी मध्य आय के लोगों के लिए अच्छा विकल्प साबित होती है. इस पॉलिसी को व्यक्ति अपनी जरूरत के हिसाब से ले सकता है. पॉलिसी को लेने वाले की उम्र 8 साल से लेकर 55 साल हो सकती है. ये एक बेसिक पॉलिसी है जिसमें सेविंग्स और इंश्योरेंस को एक साथ लिया गया है. जो भी रकम मैच्योरिटी होने पर मिलेगी वो टैक्स फ्री होगी.

Advertisement
LIC New Endowment Plan Table No 814
  • June 21, 2019 1:56 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. LIC New Endowment Plan Table No 814: भारतीय जीवन बीमा निगम यानी कि लाइफ इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (LIC) भारती की सबसे बड़ी बीमा कंपनी है. एलआईसी ग्राहकों के लिए कई बीमा योजनाएं चला रही है, जिनमें से एक योजना है एलआईसी न्यू एंडोमेंट प्लान. एलआईसी न्यू एंडोमेंट पॉलिसी को 8 साल के बच्चे से लेकर 55 साल की उम्र तक के लोग ले सकते हैं. पॉलिसीधारक इस एलआईसी न्यू एंडोमेंट पॉलिसी को 12 साल से लेकर 35 साल तक के टर्म के लिए ले सकता है. इस पॉलिसी में मिनिमम 1 लाख रुपये से ले सकते हैं. ये एक बेसिक पॉलिसी है जिसमें सेविंग्स और इंश्योरेंस को एक साथ लिया गया है. जो भी रकम मैच्योरिटी होने पर मिलेगी वो टैक्स फ्री होगी.

एलआईसी न्यू एंडोमेंट पॉलिसी आपको कैसे फायदा पहुंचाती है यह समझने के लिए एक उदाहरण लेते हैं. मान लीजिए किसी 30 वर्षीय व्यक्ति ने 10 लाख रुपये की एलआईसी न्यू एंडोमेंट पॉलिसी 25 साल के लिए खरीदी तो उसका वार्षिक प्रिमियम आता है 37, 900 रुपये और कुल प्रिमियम रकम होती है 9 लाख 48 हजार रुपये. वहीं दूसरी पॉलिसी जैसे जीवन आनंद पॉलिसी में यही प्रिमियम रकम करीब 48000 रुपये आ रही थी. इसलिए अगर कम एनुअल प्रिमियम में ज्यादा पॉलिसी कवर लेना है तो एलआईसी न्यू एंडोमेंट पॉलिसी सबसे अच्छा विकल्प हो सकता है. इस पॉलिसी में वार्षिक प्रिमियम कम जाता है. इस केस में नेशनल इंश्योरेंस कवर के रूप में 10 लाख रुपये+उस दिन तक का डिक्लेयर्ड बोनस मिलता है जो करीब 26 लाख रुपये बनता है.

अगर पॉलिसी लेने वाले व्यक्ति को इस पॉलिसी के टर्म के दौरान कुछ हो जाता है तो जितने साल पॉलिसी चली है उतने साल का बोनस, सम अश्योर्ड आपके परिवार को मिल जाता है. इस दौरान अगर मृत्यु सड़क दुर्घटना में होती है तो सम अश्योर्ड डबल हो जाता है. एलआईसी न्यू एंडोमेंट पॉलिसी LIC की सबसे सरल और पुरानी पॉलिसी में से एक है. मध्य आय वर्ग के लोग सबसे ज्यादा इसी पॉलिसी को चुनते हैं. इस पॉलिसी में हम जितना ज्यादा पैसों की पॉलिसी लेते हैं उसमें उतना ज्यादा प्रिमियम रेट कम हो जाता है. इस पॉलिसी को लेने के बाज इसमें पॉलिसीधारक सरेंडर भी कर सकता है, लेकिन इसमें सरेंडर वैल्यू कम मिलती है.

LIC Jeevan Akshay Six Policy Plan Table No 189: एलआईसी जीवन अक्षय पॉलिसी, एक बार निवेश,आजीवन पेंशन

7th Pay Commission, 7th CPC Latest News Today: नई वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को वेतन वृद्धि पर दी गई जानकारी, जानें क्या चल रही चर्चा

Tags

Advertisement