देश-प्रदेश

4 मई को लांच होगा LIC का आईपीओ, 3.5% हिस्सेदारी बेचेगी सरकार

नई दिल्ली : देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी लाइफ इंश्योरेंस का आईपीओ 4 मई को खुलकर 9 मई को बंद होगा। सूत्रों ने इस बात की जानकारी दी है। आईपीओ के जरिए सरकार सार्वजनिक क्षेत्र कंपनी में अपनी 3.5% हिस्सेदारी बेचेगी। इससे सरकार को लगभग 21, 000 करोड रुपए मिलेंगे। IPO के आधार पर एलआईसी का मूल्यांकन 60,00,00 करोड रुपए बैठता है। पिछले महीने मद्रास हाई कोर्ट ने सार्वजनिक बीमा कंपनी एलआईसी में सरकार की हिस्सेदारी बेचने के लिए वित्त विधेयक एवं एलआईसी अधिनियम में किए बदलाव को चुनौती देने वाली याचिका खारिज कर दी थी।

मुख्य न्यायाधीश एमएन भंडारी और न्यायमूर्ति डी भरत चक्रवर्ती की पीठ ने पोनम्मल की तरफ से दायर एक जनहित याचिका को खारिज करते हुए कहा कि एलआईसी अधिनियम में धन विधेयक के जरिए किए गए बदलाव में किसी भी तरह की असंवैधानिकता नहीं है। पीठ ने कहा कि भारतीय जीवन बीमा निगम का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम लाने के लिए एलआईसी अधिनियम में ध्यान विधि के जरिए बदलाव करने में संवैधानिक रूप से कुछ भी गलत नहीं है।

लोकसभा अध्यक्ष की तरफ से दी गई स्वीकृति को चुनौती नहीं दी जा सकती- कोर्ट

वही एलआईसी की पॉलिसी धारक पोनम्मल ने अपनी याचिका में कहा था कि एलआईसी में सरकारी हिस्सेदारी की बिक्री के लिए अधिनियम में बदलाव करने के लिए धन विधयेक का गलत तरीका अपनाया गया था। उन्होंने कहा था कि संविधान के अनुच्छेद 110 के तहत धन विधेयक लाकर नियम में बदलाव किए गए जबकि यह धन विधयेक की परिभाषा में नहीं आता है। पीठ ने अपने निर्णय में कहा कि इस बारे में लाए गए विधेयक को धन विधेयक के रूप में पेश की जाने की लोकसभा अध्यक्ष की तरफ से दी गई स्वीकृति को चुनौती नहीं दी जा सकती है।

उन्होंने कहा कि इस मामले में लोकसभा अध्यक्ष का निर्णय अंतिम रूप से मान्य होगा। केंद्र सरकार एलआईसी में अपनी कुछ हिस्सेदारी बेचने के लिए आईपीओ लाने की तैयारी में है. इसके लिए उसने बाजारनियामक सेबी के समक्ष आईपीओ में संबंधित मसौदा भी पेश किया है। सरकार को इस हिस्सेदारी बिक्री से ₹60,000 करोड़ रुपए से अधिक रकम जुटाने की उम्मीद है. अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में एलआईसी को 235 करोड़ रुपए का शुद्ध मुनाफा हुआ। अप्रैल से दिसंबर 2021 के बीच शुद्ध मुनाफा बढ़कर 1671.57 करोड़ रुपये हो गया।

आईपीओ न लाने पर दाखिले करने होंगे नए कागजात

एक अधिकारी ने कहा कि SEBI के पास दाखिल दस्तावेज के आधार पर आईपीओ लाने के लिए हमारे पास 12 मई तक समय है. हम उतार-चढ़ाव पर नजर रखे हुए है और जल्द ही कीमत के दायरे के साथ आरएचपी दाखिल करेंगे। साथ ही कहा कि अगर 12 मई तक आईपीओ नहीं ला पाती तो , उसे दिसंबर तिमाही के नतीजे बताते हुए SEBI के पास नए कागजात दाखिल करने होंगे।

यह भी पढ़ें:

Delhi-NCR में बढ़े कोरोना के केस, अध्यापक-छात्र सब कोरोना की चपेट में, कहीं ये चौथी लहर का संकेत तो नहीं

IPL 2022 Playoff Matches: ईडन गार्डन्स में हो सकते हैं आईपीएल 2022 के प्लेऑफ मुकाबले, अहमदाबाद में होगा फाइनल

Girish Chandra

Recent Posts

तबला वादक जाकिर हुसैन के निधन की पुष्टि नहीं, संगीतकार सलीम ने कहा- उनके लिए दुआ करें

नई दिल्ली। विश्व विख्यात तबला वादक जाकिर हुसैन के निधन की खबरों की अभी आधिकारिक…

8 hours ago

एशिया कप के फाइनल में भारत की बेटियों ने किया कमाल , चीन को बुरी तरह रौंदा

भारत की महिला हॉकी टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 2024 वीमेंस जूनियर एशिया कप…

8 hours ago

मुंबई को जीत दिलाते ही श्रेयश अय्यर ने कर दिया ये कारनामा, दर्ज हुआ ये रिकॉर्ड

मुंबई ने श्रेयस अय्यर की कप्तानी में 2024 सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का खिताब जीतकर…

9 hours ago

यूपी के सीएम योगी ने जाकिर हुसैन के निधन पर जताया दुख, कही ये बात

सीएम योगी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा है, 'विश्व विख्यात तबला वादक, 'पद्म…

9 hours ago

कौन हैं हसन मुश्रीफ… जो बने हैं फडणवीस सरकार में इकलौते मुस्लिम मंत्री

देवेंद्र फडणवीस सरकार में हसन मुश्रीफ इकलौते मुस्लिम मंत्री हैं। 70 वर्षीय मुश्रीफ कागल सीट…

9 hours ago

हारकर भी जीतने वाले को रजत पाटीदार कहते हैं, अब बनेंगे RCB के कप्तान?

रजत पाटीदार इस प्रदर्शन को देखते हुए आईपीएल 2025 में उन्हें कप्तानी मिलने की संभावना…

9 hours ago