LIC AAO 2019 Notification: जीवन बीमा निगम में सहायक प्रशासनिक अधिकारी के 590 पद के लिए भर्ती निकाली गई है. आवेदन के लिए शैक्षणिक योग्यता स्नातक है. आवेदन की अंतिम तिथि 22 मार्च है. ऐसे में अपेक्षित योग्यता रखने वाले इच्छुक उम्मीदवार की एलआईसी की आधिकारिक वेबसाइट licindia.in के जरिए अपना आवेदन कर सकते है.
नई दिल्ली. LIC AAO 2019: भारतीय जीवन बीमा निगम भारत की सबसे विश्वासी बीमा कंपनी है. लाखों लोगों को सुरक्षित जीवन देने का काम करने वाली एलआईसी हजारों लोगों को रोजगार भी देती है. अभी हाल ही में एलआईसी ने असिस्टेंट एडमिनिस्ट्रेशन ऑफिसर (AAO) के रिक्त पदों को भरने के लिए भर्ती निकाली है. यह भर्ती 590 पद के लिए निकाली गई है. इस भर्ती प्रक्रिया में आवेदन करने के लिए शैक्षणिक योग्यता ग्रेजुएशन है. स्नातक पास इच्छुक उम्मीदवार एलआईसी में सहायक प्रशासनिक अधिकारी पद के लिए आवेदन कर सकते है. आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन रखी गई है. जीवन बीमा निगम की आधिकारिक वेबसाइट licindia.in के जरिए आवेदन किया जा सकता है.
जीवन बीमा निगम में सहायक प्रशासनिक अधिकारी पद के लिए निकाली गई भर्ती में आवेदन की प्रक्रिया 02 मार्च से शुरू हो चुकी है. आवेदन की आखिरी तिथि 22 मार्च रखी गई है. सामान्य वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 600 रुपये और एससी, एसटी और दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपया है. आवेदन के उम्र सीमा न्यूनतम 21 वर्ष और अधिकतम 30 वर्ष रखी गी है. जीवन बीमा निगम में सहायक प्रशासनिक अधिकारी पद का वेतनमान 32,795 से 55,335 है.
जीवन बीमा निगम में एएओ पद की भर्ती के लिए परीक्षा दो चरण में आयोजित होती है. अभी जारी किए गए नोटिफिकेशन के लिए पहले चरण की परीक्षा चार, पांच मई 2019 को आयोजित की जाने की संभावना है. प्रारंभिक परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 22 से 30 मार्च तक जारी किया जा सकता है. वहीं सहायक प्रशासनिक अधिकारी पद की मुख्य परीक्षा 28 जून को आयोजित किए जाने की संभावना है. स्नातक पास उम्मीदवारों के लिए कि जीवन बीमा निगम में नौकरी करने का यह अच्छा अवसर है. विस्तृत जानकारी के लिए जीवन बीमा निगम की आधिकारिक वेबसाइट को चेक करें.