नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में 1000 लो-फ्लोर बसों की खरीद में कथित भ्रष्टाचार की जांच के लिए आए प्रस्ताव को उपराज्यपाल की मंजूरी मिल गई है। एलजी वीके सक्सेना ने रविवार को प्रमुख सचिव की उस सिफारिश को मंजूरी दे दी, जिसमें उन्होनें बसों के खरीद में हुई कथित भ्रष्टाचार की जांच सीबीआई को देने की मांग की थी।
उपराज्यपाल के इस निर्णय पर आम आदमी पार्टी ने नाराजगी जताई है। आप ने कहा कि दिल्ली को पढ़े लिखे उपराज्यपाल की जरूरत है। वहीं बीजेपी ने आरोप लगाते हुए कहा कि आप सरकार में ऐसा कोई विभाग नहीं जहां भ्रष्टाचार नहीं हुआ हो।
दिल्ली के एलजी विनय कुमार सक्सेना ने 1,000 लो-फ्लोर बसों की खरीद में कथित भ्रष्टाचार की जांच के लिए सीबीआई को शिकायत भेजने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है। फैसले पर दिल्ली की आप सरकार ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि टेंडर रद्द हो गए थे। जिसके कारण बस खरीदी ही नही गई। आप के अनुसार दिल्ली को ज्यादा पढ़े लिखे एलजी की जरूरत है।
आप के अनुसार एलजी ने अब तक मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री के बाद वह निराधार शिकायत के बाद अब वह चौथे मंत्री पर सीबीआई जांच की अनुशंसा कर रहे हैं। आप ने मांग करते हुए कहा कि उपराज्यपाल पहले अपने ऊपर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों का जवाब दें। कुछ दिन पहले आप ने उपराज्यपाल पर आरोप लगाया कि वी के सक्सेना खादी ग्राम उद्योग आयोग का अध्यक्ष रहते 1400 करोड़ रुपए का घोटाला किया है।
1000 लो फ्लोर बसों की खरीद प्रक्रिया की जांच को मंजूरी मिलने पर बीजेपी ने केजरीवाल सरकार पर आरोप लगाने शुरू कर दिए हैं। दिल्ली भाजपा के नेता हरीश खुराना ने कहा कि अरविंद केजरीवाल सरकार का एक और नया घोटाला। आप की सरकार में पहले हवाला कांड, स्कूल कमरों का घोटाला, शराब घोटाला और अब डीटीसी बस घोटाला। अब ऐसा कोई विभाग नहीं बचा जहां भ्रष्टाचार नहीं हुआ हो।
बिहार में अपना CM चाहती है भाजपा, नीतीश कैसे करेंगे सियासी भूचाल का सामना
आज का दिन कई राशियों के लिए बेहद खास साबित हो सकता है। ज्योतिषीय गणना…
नई दिल्ली: मशहूर तबला वादक जाकिर हुसैन का सोमवार सुबह सैन फ्रांसिस्को के एक अस्पताल…
नेतन्याहू ने कहा, "शनिवार को मेरी अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से बेहद दोस्ताना…
नई दिल्ली। विश्व विख्यात तबला वादक जाकिर हुसैन के निधन की खबरों की अभी आधिकारिक…
भारत की महिला हॉकी टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 2024 वीमेंस जूनियर एशिया कप…
मुंबई ने श्रेयस अय्यर की कप्तानी में 2024 सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का खिताब जीतकर…