Letter to CJI: 21 पूर्व न्यायाधीशों का सीजेआई के नाम चिट्ठी, न्यायपालिका पर बढ़ते दबाव का किया जिक्र

नई दिल्लीः देश के 21 पूर्व न्यायाधीशों ने देश के् मु्ख्य न्यायाधीश डी.वाई चंद्रचूड़ को चिट्ठी लिखी है। चिट्ठी में न्यायपालिका पर बढ़ते दबाव को लेकर चिंता जताई गई है। बता दें कि चिट्ठी लिखने वालों में हाईकोर्ट के 17 पू्र्व न्यायाधीश और सुप्रीम कोर्ट के चार पूर्व जज शामिल है।

इन पूर्व जजों ने लिखी चिट्ठी

चिट्टी लिखने वालों में देश के पूर्व न्यायाधीश दिपक वर्मा, कृष्ण मुरारी, दिनेश माहेशवरी, एम आर सेठ, प्रमोद कोहली, एस एम सोनी, अंबादास जोशी, एस एम धिंगरा, आर के गौबा, ज्ञान प्रकाश मित्तल, अजित भारीहोके, राघुवेंद्र सिंह राठौर, रमेश कुमार मेराठिया, करम चंद पुरी, नरेंद्र कुमार, राजेश कुमार, एस एन श्रीवास्तव, पी एन रवींद्ररन, लोकपाल सिंह और राजीव सिंह का नाम शामिल है।

पत्र में लगाए गए गंभीर आरोप

पत्र में कहा गया कि कुछ गुट संकीर्ण राजनीतिक हितों और व्यक्तिगत लाभ के लिए न्यायपालिका को कमजोर और न्यायिक प्रणाली पर जनता के विश्वास को कम करने का प्रयास कर रहे हैं। हालांकि, सेवानिवृत्त न्यायाधीशों ने उन घटनाओं का जिक्र नहीं किया, जिसके कारण उन्होंने सीजेआई को पत्र लिखा है। हालांकि, यह पत्र ऐसे वक्त लिखा गया है, जब भ्रष्टाचार के मामले में विपक्षी नेताओं के खिलाफ कार्रवाई को लेकर सत्तारूढ़ भाजपा और विपक्षी दलों के बीच जुबानी जंग जारी है।

ये भी पढ़ेः  Delhi News: केजरीवाल की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट आज करेगा सुनवाई             

Lok Sabha Elections 2024: सरकार बनी तो ‘पश्चिम UP’ को बनाएंगे अलग राज्य… मायावती का बड़ा ऐलान

Tags

cji chandrachudFORMER JUDGEhigh courtinkhabarLetter to CJISupreme Court
विज्ञापन