Advertisement

वक्त आने दो योगी को… यूपी में जारी सियासी विवाद के बीच बीजेपी सांसद का बड़ा दावा

नई दिल्ली/लखनऊ: उत्तर प्रदेश में सीएम योगी आदित्यनाथ और दोनों डिप्टी सीएम- केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक के बीच सियासी घमासान जारी है. इस बीच बीजेपी सांसद जगदंबिका पाल ने बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा है कि मुख्यमंत्री और उप-मुख्यमंत्री के बीच में कोई विवाद नहीं है. 2027 आने दो योगी आदित्यनाथ के […]

Advertisement
वक्त आने दो योगी को… यूपी में जारी सियासी विवाद के बीच बीजेपी सांसद का बड़ा दावा
  • July 29, 2024 7:28 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 months ago

नई दिल्ली/लखनऊ: उत्तर प्रदेश में सीएम योगी आदित्यनाथ और दोनों डिप्टी सीएम- केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक के बीच सियासी घमासान जारी है. इस बीच बीजेपी सांसद जगदंबिका पाल ने बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा है कि मुख्यमंत्री और उप-मुख्यमंत्री के बीच में कोई विवाद नहीं है. 2027 आने दो योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में फिर से राज्य में बीजेपी की सरकार बनेगी.

सरकार और संगठन दोनों बराबर हैं

डुमरियागंज लोकसभा सीट से लगातार चौथी बार सांसद बने जगदंबिका पाल ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि न तो संगठन बड़ा है और न सरकार. दोनों एक हैं और बराबर हैं. संगठन और सरकार में कोई बड़ा या फिर छोटा नहीं है. बता दें कि लोकसभा चुनाव में यूपी में लगे झटके के बाद उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के नेतृत्व में कई नेताओं ने सीएम योगी आदित्यनाथ के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. केशव मौर्य कई बार कह चुके हैं कि संगठन सरकार से बड़ा होता है.

केशव मौर्य ने फिर दोहराया बयान

वहीं, बीजेपी मुख्यमंत्री परिषद की बैठक में हिस्सा लेने के बाद यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य लखनऊ लौट आए हैं. इस बीच उन्होंने बिना नाम लिए राज्य की योगी सरकार पर फिर से निशाना साधा है. केशव ने कहा है कि सरकार के बल पर कभी भी चुनाव नहीं जीता जाता है. उन्होंने कहा कि पार्टी ही चुनाव लड़ती है और पार्टी ही जीतती है.

यह भी पढ़ें-

सीएम योगी बड़े पलटवार की तैयारी में! केशव मौर्य को हराने वालीं पल्लवी पटेल से मिले

Advertisement