September 9, 2024
  • होम
  • चार राज्यों के चुनावी नतीजे आने दो देश में… सोनिया गांधी के इस दावे से टेंशन में BJP!

चार राज्यों के चुनावी नतीजे आने दो देश में… सोनिया गांधी के इस दावे से टेंशन में BJP!

  • WRITTEN BY: Vaibhav Mishra
  • LAST UPDATED : July 31, 2024, 7:28 pm IST

नई दिल्ली: कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष और पार्टी की संसदीय दल की प्रमुख सोनिया गांधी ने बुधवार को बड़ा दावा किया. उन्होंने पार्टी नेताओं से कहा कि आने वाले कुछ महीनों में 4 राज्यों- महाराष्ट्र, हरियाणा, झारखंड और जम्मू-कश्मीर मे विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं. अभी देश में माहौल हमारे यानी विपक्षी दलों के पक्ष में है. अब हमें लोकसभा चुनाव के दौरान मिले जनता के समर्थन को बरकरार रखना है.

हमें अति आत्मविश्वासी नहीं होना है

सोनिया गांधी ने कहा कि हमें आत्मसंतुष्ट और अति आत्मविश्वासी नहीं होना है. मैं ये दावे के साथ कह सकती हूं कि यदि हमें लोकसभा चुनावों के जैसे 4 राज्यों के विधानसभा चुनाव में भी बेहतर प्रदर्शन करते हैं तो देश की राजनीति में बड़ा बदलाव आएगा.

संसद भवन में संसदीय दल की बैठक

बता दें कि पुराने संसद भवन के सेंट्रल हॉल (संविधान सदन) में बुधवार-30 जुलाई को कांग्रेस संसदीय दल की बैठक हुई. सोनिया गांधी ने इसी मीटिंग के दौरान ये बातें कहीं हैं. बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी समेत पार्टी के सभी सांसद मौजूद रहे.

यह भी पढ़ें-

अधीर रंजन चौधरी ने छोड़ा पश्चिम बंगाल कांग्रेस अध्यक्ष का पद, अब ममता पर और हमलावर होंगे?

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन