नई दिल्ली। देश में कोरोना को लेकर राहत भरी खबर सामने आ रही है। स्वास्थ विभाग द्वारा जारी किए गए नए कोरोना रिपोर्ट के मुताबिक यहां पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना के 4,000 से भी कम नए मामले आए हैं। जबकि इस दौरान इलाज करा रहे 32 गंभीर मरीजों की मौत हो गई।
काफी उतार-चढ़ाव के बाद अब कोरोना के नए मामलें घटते हुए दिख रहे हैं। भारतीय स्वास्थ्य विभाग द्वारा मंगलवार यानि आज सुबह 8.00 बजे कोरोना वायरस को लेकर ताजा अपडेट जारी किया गया है। जिसके मुताबिक पिछले 24 घंटे के दौरान पूरे भारत मे कोरोना वायरस के 3,230 नए मामले सामने आए हैं। जबकि इलाज के दौरान 32 गंभीर मरीजों की इस घातक महामारी से मौत हो गई।
कोरोना वायरस को लेकर राहत की बात ये भी रही कि बीते 24 घंटे के दौरान 4,255 लोग इस वैश्विक महामारी से स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं। भारत में इस समय कोविड-19 के एक्टिव केस पहले से घटकर 42,358 हो गए हैं। जो एक दिन पहले की तुलना में 1,057 कम हैं। बता दें कि देश में अब तक 4 करोड़ 45 लाख 75 हजार 473 संक्रमित मिल चुके हैं। वहीं 5 लाख 28 हजार 562 लोगों की मौत हो चुकी है। देश में दैनिक पॉजिटिविटी दर अभी 1.18 फीसदी है।
केंद्रीय स्वास्थ्य विभाग ने सोमवार यानि कल सुबह कोरोना वायरस को लेकर अपडेट जारी किया था, जिसके अनुसार भारत में पिछलें 24 घंटे के दौरान 4,129 नए कोरोना एक्टिव केस सामने आए थे और 4,688 लोग इससे रिकवर हुए थे। एक दिन पहले देश में 43,415 एक्टिव केस मौजूद थे। वहीं 20 मरीजों ने कोरोना महामारी से अपना दम तोड़ा था।
इस वायरल वीडियो में रेखा को अमिताभ बच्चन के पोते अगस्त्य नंदा को गले लगाते…
फआईआर में पिता ने कहा कि 10 लाख रुपये नकद देने के बाद अंगूठी की…
पाकिस्तान इंटरनेट स्पीड के मामले में 111 देशों में 100वें और ब्रॉडबैंड स्पीड में 158…
38वें राष्ट्रीय खेलों का आयोजन उत्तराखंड में होना है, इसलिए इन्हें 'उत्तराखंड 2025' नाम से…
सोमवार को संभल के शिव मंदिर में दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। श्रद्धालुओं…
मौसम विभाग ने सोमवार को दिल्ली का न्यूनतम तापमान 3 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान…