लखनऊ: यूपी के अलीगढ़ में आज तेंदुआ नज़र आने पर हड़कंप मच गया. बताते चलें, उत्तर प्रदेश में तेंदुओं के खुलेआम घूमने की घटनाएं काफी आम हो गई है. दरअसल, वहाँ से ऐसी घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं. बीते दिनों में ग्रेटर नोएडा में आज़ाद तेंदुआ के देखने जाने पर हड़कंप मच गया था. […]
लखनऊ: यूपी के अलीगढ़ में आज तेंदुआ नज़र आने पर हड़कंप मच गया. बताते चलें, उत्तर प्रदेश में तेंदुओं के खुलेआम घूमने की घटनाएं काफी आम हो गई है. दरअसल, वहाँ से ऐसी घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं. बीते दिनों में ग्रेटर नोएडा में आज़ाद तेंदुआ के देखने जाने पर हड़कंप मच गया था. ऐसे में अब अलीगढ़ से भी बेहद खौफनाक तस्वीरें सामने आई है. मिली जानकारी के मुताबिक, स्थानीय लोगों ने तेंदुए को एक कमरे में बंद कर दिया. बाद में रेस्क्यू टीम और वन विभाग को घटना की इत्तिला दी गई. बता दें, तेंदुए पर काबू कर लिया गया है और वन विभाग उसे अपने साथ ले गई है. फ़िलहाल मामले में किसी के घायल होने की पुष्टि नहीं हुई है.