'वामपंथी कुपढ़, RSS अनपढ़…' कुमार विश्वास के बवाली बयान पर भाजपा ने किया विरोध

नई दिल्ली: कुमार विश्वास द्वारा मध्य प्रदेश के उज्जैन में राम कथा के दौरान कुछ ऐसा कह दिया गया जिससे उनकी चारो ओर आलोचना होने लगी.दरअसल राम कथा के दौरान उन्होंने वामपंथियों और अनपढ़ों पर टिप्पणी कर दी. कथावाचन के बीच उन्होंने आरएसएस को अनपढ़ और वामपंथियों को कुपढ़ कह दिया. इसी पर भाजपा ने उन्हें घेरना शुरू कर दिया. जहां मामला इतना बढ़ गया कि कुमार विश्वास को सफाई तक देनी पड़ी.

भाजपा नेता ने जताया विरोध

कुमार विश्वास के इसी बवाली बयान को लेकर भाजपा ने विरोध प्रदर्शन किया और कार्यक्रम के पोस्टर फाड़ दिए. उज्जैन नगर निगम के पूर्व अध्यक्ष सोनू गहलोत ने कुमार विश्वास से उनके इस बयान के लिए माफ़ी की मांग की. उन्होंने यहां तक कहा कि यदि कुमार माफी नहीं मांगेंगे तो यहां आगे के कार्यक्रम को रोक दिया जाएगा. दरअसल इस कार्यक्रम के तहत उज्जैन में 21 से 23 फरवरी तक रामकथा का आयोजन किया जा रहा है. इस कार्यक्रम के तहत कुमार विश्वास रामकथा सुना रहे हैं.

‘कार्यक्रम रोक दिया जाएगा’

पूर्व निगम अध्यक्ष सोनू गहलोत कहते हैं, ‘100 साल पहले बने संगठन पर कुमार विश्वास ने अनर्गल टिप्पणी की है. हम इसकी घोर निंदा करते हैं और उन्हें चेतावनी देते हैं कि यदि उन्होंने अपने इस बयान पर माफ़ी नहीं मांगी तो आज और कल होने वाला कार्यक्रम रोक दिया जाएगा. पूरे हिंदू समाज में उनके इस बयान से अब गहरा आक्रोश है.

कुमार ने मांगी माफ़ी

बता दें, अपने इस बवाली बयान के बाद कुमार विश्वास ने एक वीडियो जारी किया है. इस वीडियो में उन्होंने कहा कि ‘कल खराब स्वास्थ्य के बावजूद में शिप्रा के तट पर उज्जैनी में महाकाल की कृपा से रामकथा और उसकी प्रासंगिकता पर बोल पाया. मेरे कार्यालय में काम करने वाले एक बालक के विषय में मैंने कथा प्रसंग में एक टिप्पणी की थी. संयोग से ये बालक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ में काम करता है, यह खुद पढ़ता लिखता कम है और बोलता ज्यादा है. मैंने उससे कहा कि तुम पढ़ा करो क्योंकि तुम पढ़ते नहीं हो. वामपंथी कुपढ़ हैं और तुम अनपढ़ हो मैंने केवल इतनी सी बात कही और कुछ लोगों ने इसे गलता फैला दिया.मैंने जिस बच्चे से ये बोला वह आयु में बहुत छोटा है.’

कारगिल युद्ध के साजिशकर्ता थे मुशर्रफ, 1965 में भारत के खिलाफ लड़े थे युद्ध

Parvez Musharraf: जानिए क्या है मुशर्रफ-धोनी कनेक्शन, लोग क्यों करते हैं याद

Tags

'Leftist illiteratebjpcontroversy over commentKumar Vishwas commentKumar Vishwas ramkathaleftistministerProtestRSSRSS illiterate...' Kumar vishwas on RSSUjjain latest newsउज्जैन की खबरेंकुमार विश्वासपोस्टर फाड़ेमध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूजरामकथारामकथा में टिप्पणीविरोध प्रदर्शन
विज्ञापन