Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • JNUSU Elections Results 2018: जेएनयू छात्रसंघ चुनाव में सभी सीटों पर लेफ्ट यूनिटी ने मारी बाजी, जानें किसे मिले कितने वोट

JNUSU Elections Results 2018: जेएनयू छात्रसंघ चुनाव में सभी सीटों पर लेफ्ट यूनिटी ने मारी बाजी, जानें किसे मिले कितने वोट

जेएनयू छात्रसंघ चुनाव 2018 में चारों पदों पर लेफ्ट ने बाजी मार ली है. वहीं अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) दूसरे नंबर पर रही. जहां अध्यक्ष पर एन साई बालाजी ने जीत हासिल की वहीं उपाध्यक्ष पद पर सारिका चौधरी विजयीं रहीं.

Advertisement
JNU Students Protest Police Clash
  • September 16, 2018 2:54 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्लीः जवाहर लाल यूनिवर्सिटी (जेएनयू) में हुए छात्रसंघ चुनाव,, 2018 के नतीजे घोषित किए जा चुके हैं. रिजल्ट्स के मुताबिक लेफ्ट ने चारों सीटों पर कब्जा कर लिया है. वहीं अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद यानी एबीपीपी दूसरे नंबर पर रही. गौरलब है कि शुक्रवार को जेएनयू में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महासचिव और संयुक्त सचिव के चार पदों पर वोटिंग हुई थी. जिसका परिणाम रविवार को घोषित कर दिया गया.  जेएनयू छात्रसंघ के अध्यक्ष पद पर लेफ्ट के कैंडिडेट एन. साई बालाजी ने जीत हासिल की वहीं उपाध्यक्ष पद पर सारिका चौधरी जीत हासिल की है जबकि महासचिव पद पर एजाज अहमद राथेर और संयुक्त सचिव के पद पर अमुथा जयजीप ने जीत ता परचम लहराया है.

बता दें कि वाम समर्थित ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन (आइसा), स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसएफआई), डेमोक्रैटिक स्टूडेंट्स फेडरेशन( डीएसएफ) और ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन (एआईएसएफ) ने इस बार यूनाइटेड लेफ्ट गठबंधन के तहत एक साथ चुनाव लड़ा था. वहीं इनके अलावा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) और बरसा- आंबेडकर-फुले स्टूडेंट एसोसिएशन (बापसा) के उम्मीदवार बी चुनावी मैदान में अपनी किस्मत आजमाने उतरे थे. 

किसको कितने वोट मिले

अध्यक्ष

 एन साई बालाजी (लेफ्ट)- 2161

ललित पांडे (एबीवीपी)- 982

थल्लापल्ली प्रवीण (बापसा)- 635

जयंत कुमार जिज्ञासु (राजद)- 540

विकास यादव (एनएसयूआई)- 402

उपाध्यक्ष

सारिका चौधरी (लेफ्ट)- 2692

गीता श्री (एबीवीपी)- 1012

पूर्ण चंद्र (बापसा)- 644

लिजी (एनएसयूआई)- 457

महासचिव

एजाज (लेफ्ट)- 2433

गणेश (एबीवीपी)- 1123

मो. मुफिजुल (एनएसयूआई)- 314

विश्वंभर नाथ (बापसा)- 827

संयुक्त सचिव

अमुथा (लेफ्ट)- 1839

वेंकट चौबे (एबीवीपी)- 1247

नुरेंग रीना (एनएसयूआई)- 744

कनक लता यादव (बापसा)- 689 

यह भी पढ़ें- JNU Election Result 2018 LIVE Updates: लेफ्ट यूनिटी ने चारों सीटों पर दर्ज की जीत, एन साईं बालाजी अध्यक्ष, सारिका चौधरी उपाध्यक्ष, एजाज एहमद सचिव और अमुथा जयदीप संयुक्त सचिव

जेएनयूएसयू चुनाव 2018: ABVP के नाम से छपे पोस्टरों में वादा, जीते तो कैंपस में लड़कियों के छोटे कपड़े और नॉनवेज बंद

 

 

Tags

Advertisement