September 28, 2024
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • नसरल्लाह की मौत पर रो रहा लेबनान! दुनिया के सामने खुद कबूला- हां हमारा चीफ मारा गया
नसरल्लाह की मौत पर रो रहा लेबनान! दुनिया के सामने खुद कबूला- हां हमारा चीफ मारा गया

नसरल्लाह की मौत पर रो रहा लेबनान! दुनिया के सामने खुद कबूला- हां हमारा चीफ मारा गया

  • WRITTEN BY: Vaibhav Mishra
  • LAST UPDATED : September 28, 2024, 7:47 pm IST

नई दिल्ली: इजरायल ने हिजबुल्लाह के मुखिया हसन नसरल्लाह को मार गिराया है. IDF ने नसरल्लाह की मौत की पुष्टि कर दी. इजराइली डिफेंस फोर्स ने ट्वीट कर कहा है कि हिज़बुल्लाह नेता हसन नसरल्लाह अब दुनिया को आतंकित नहीं कर पाएगा.

इस बीच हिजबुल्लाह ने भी नसरल्लाह के मौत की पुष्टि कर दी है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शनिवार को हिजबुल्लाह को नसरल्लाह का शव बरामद हुआ. इजरायली हमले में हिजबुल्लाह का टॉप मिलिट्री कमांडर अली काराकी भी मारा गया है.

पूरे देश में शोक का माहौल

हिजबुल्लाह चीफ की मौत के बाद पूरे लेबनान में शोक का माहौल है. सोशल मीडिया पर कुछ महिलाओं की रोते हुए वीडियो सामने आई है. इस वीडियो में एक महिला कह रही है कि वह चला गया. सैयद जा चुके हैं. दूसरी महिला ने कहा कि हम उनके (नसरल्लाह के) रास्ते पर चलते रहेंगे. वे भले ही मर गए हों, लेकिन एक दिन उनकी जीत जरूर होगी.

जानें कौन था नसरल्लाह….

31 अगस्त, 1960 को बेरूत के उत्तरी बुर्ज हम्मूद उपनगर में जन्मा हसन नसरल्लाह एक गरीब किराना व्यपारी का बेटा था. उसके 8 भाई बहन थे. 1992 में हिजबुल्लाह चीफ बना और तब से इस संगठन का नेतृत्व कर रहा था. नसरल्लाह पिछले दो दशकों में गुप्त स्थान से भाषण देता था और उसे रिकॉर्ड करके प्रचारित किया जाता था. उसे लेबनान का सबसे ताकतवर आदमी कहा जाता था. इजरायल के सबसे बड़े दुश्मनों में नसरल्लाह एक था.

यह भी पढ़ें-

हिजबुल्लाह चीफ़ के मरने से कांप उठे 57 मुस्लिम देश! ईरान का खामनेई डरकर बिल में घुसा

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन

लेटेस्ट खबरें

विज्ञापन
विज्ञापन