बीजेपी छोड़ उमेश पाल ने थामा था सपा का दामन, टिकट के लिए दिए थे 20 लाख रुपये

प्रयागराज : प्रयागराज में हुए चर्चित उमेश पाल मर्डर केस में एक खुलासा हुआ है. यूपी विधानसभा चुनाव में सपा का टिकट पाने के लिए एक नेता को 20 लाख रूपये दिए जाने के विवाद की जानकारी सामने आई है. रिपोर्ट के मुताबिक कहा जा रहा है कि उमेश पाल प्रयागराज के फाफामऊ सीट से […]

Advertisement
बीजेपी छोड़ उमेश पाल ने थामा था सपा का दामन, टिकट के लिए दिए थे 20 लाख रुपये

Vivek Kumar Roy

  • March 11, 2023 8:47 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

प्रयागराज : प्रयागराज में हुए चर्चित उमेश पाल मर्डर केस में एक खुलासा हुआ है. यूपी विधानसभा चुनाव में सपा का टिकट पाने के लिए एक नेता को 20 लाख रूपये दिए जाने के विवाद की जानकारी सामने आई है. रिपोर्ट के मुताबिक कहा जा रहा है कि उमेश पाल प्रयागराज के फाफामऊ सीट से समाजवादी पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ना चाहते था. उमेश पाल विधानसभा चुनाव के करीब 7 महीने पहले सपा में शामिल हुए थे.

लखनऊ में सपा के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उमेश पाल को सदस्यता दिलाई थी. सपा के प्रयागराज के अध्यक्ष राम सुमेर पाल के माध्यम से उमेश पाल पार्टी में शामिल हुए थे. सपा के एक नेता ने फाफामऊ सीट से टिकट दिलाने के नाम पर 20 लाख रूपये लिए थे. पार्टी फंड में डोनेशन के नाम पर जमा कराने के लिए पैसा लिया गया था. वहीं जिला अध्यक्ष का दावा है कि समाजवादी पार्टी किसी से डोनेशन नहीं लेती है.

पैसे को लेकर हुए था विवाद

उमेश पाल टिकट के लिए सपा के तमाम नेताओं से जमकर पैरवी कराई थी. उमेश पाल को उम्मीद थी कि पार्टी फंड में 20 लाख रूपए डोनेशन देने के बाद टिकट जरूर मिलेगा. वहीं सपा ने फाफामऊ सीट से विधायक रहे अंसार अहमद को उम्मीदवार घोषित किया था. अंसार अहमद को टिकट मिलने के बाद 20 लाख रूपए लेने वाले नेता से विवाद भी हुआ था. उमेश पाल ने नेता से विवाद होने के बाद पैसा वापस करने के लिए भी कहा था. पैसा लेने वाले नेता ने उमेश पाल के कोरांव की सुरक्षित सीट से आवेदन करने के लिए सलाह दी थी. उमेश पाल विधानसभा चुनाव से पहले ही धनगर जाति का सार्टिफिकेट भी बनवा लिया था. धनगर जाती यूपी में एसटी में आते है. सार्टिफेकट बन जाने के बाद वे प्रयागराज के कोरांव सीट ने चुनाव लड़ सकते थे.

सपा में सिर्फ 8 महीने रहे

टिकट न मिलने के कारण उमेश पाल का कई नेताओं से मनमुटाव हो गया था. उमेश पाल यूपी विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी छोड़ दी थी.अप्रैल 2019 में एसपी सिंह बघेल की मौजूदगी में बीजेपी की सदस्यता ली थी.

उमेश पाल से टिकट के नाम पर किस नेता ने पैसा लिया था ये अभी साफ नहीं हो पाया है. समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष योगेश यादव ने उमेश पाल के पार्टी में शामिल होने और फाफामऊ सीट से टिकट के लिए आवेदन करने की पुष्टि की है. जिला अध्यक्ष ने 20 लाख रूपए डोनेशन के बारे में कोई जानकारी नहीं होने का दावा किया है.

Advertisement