नई दिल्ली: कॉर्पोरेट संस्थानों में अक्सर वर्क कल्चर को लेकर बहस होती है. कई बार Boss अपने निचले कर्मचारी पर काम का इतना दबाव बनाते है कि मानवता शर्मसार होने पर मजबूर हो जाती है. वहीं काम के मुताबिक वेतन भी नहीं देते है. एक ऐसा ही मामला सामने आया जिसने लोगों का ध्यान खींचा है. बता दें कर्मचारी ने अपने बॉस को बताया कि उसका एक्सीडेंट हो गया है. फिर भी बॉस ने उसकी बात नहीं सुनी, जिसके बाद कर्मचारी ने कार एक्सीडेंट की तस्वीर भेजी. जिस पर बॉस ने ये फरमान दिया कि जब परिवार में कोई मर जाएगा तब छुट्टी मिलेगी.
बता दें एक्स पर @kirawontmiss हैंडल से ये किस्सा शेयर किया है. जिसमें ये बताया गया कि ऑफिस जाने के दौरान एक कर्मचारी का रोड एक्सीडेंट हो गया. जिसके बाद कर्मचारी लेट होने लगा तो उसने अपनी टूटी-फूटी कार की फोटो बॉस को भेजी. इस फोटो से गंभीर दुर्घटना का पता लग रहा था. हालांकि बॉस ने इसपर जो जवाब दिया उसे देख लोग भड़क गए है. बॉस कर्मचारी की चिंता करने के बजाय उसे लगातार पूछता रहा कि ऑफिस कब तक आओगे मुझे अपडेट देते रहना.
बॉस ने कर्मचारी को मैसेज में लिखा कि मुझे ये बताते रहो कि तुम किस समय ऑफिस पहुंच रहे हो. कोई जवाब न मिलने पर मैनेजर ने फिर एक और मैसेज भेजा. जिसमें उसने लिखा- मुझे समझ में नहीं आता कि तुम लेट क्यों हुए. बॉस ने आगे लिखा कि परिवार में किसी की मौत के अलावा अगर तुम ऑफिस नहीं आते हो तो कंपनी माफ नहीं करेगी
ये भी पढ़े:साथ निभाना तो कभी इनकी फितरत में…’, जीशान सिद्दीकी ने महाविकास आघाडी पर कह दी बड़ी बात
उत्तराखंड के निकाय चुनाव की तारीखों का ऐलान सोमवार को कर दिया गया है। राज्य…
केंद्र सरकार ने निशुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा का अधिकार (RTE) नियम, 2010 में बड़ा संशोधन…
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का शेड्यूल जल्द ही जारी कर दिया जायेगा. पिछली चैंपियंस ट्रॉफी…
जयपुर पुलिस ने एक ऐसी महिला को गिरफ्तार किया है, जो शादी के बाद युवकों…
बांग्लादेश की अंतरिम सरकार में विदेश मामलों के सलाहकार तौहीद हुसैन ने कहा है कि…
मणिशंकर अय्यर ने कहा कि विपक्ष के कई ऐसा नेता हैं, जिनके पास इंडिया गठबंधन…