Inkhabar logo
Google News
31 दिसंबर तक गांव छोड़ दो…मुस्लिमों और मकान मालिकों को गांव गांव छोड़ने की मिली चेतावनी

31 दिसंबर तक गांव छोड़ दो…मुस्लिमों और मकान मालिकों को गांव गांव छोड़ने की मिली चेतावनी

नई दिल्ली: उत्तराखंड के चमोली जिले के माइथान गांव में समुदाय विशेष के लोगों को 31 दिसंबर तक माइथान गांव में रहने वाले स्थानीय लोगों ने गांव छोड़ने की चेतावनी दी है। इस मामले की जानकारी शनिवार को व्यापार मंडल के एक पदाधिकारी ने दी।

 

इस कारण लिया निर्णय

 

जानकारी के अनुसार स्थानीय लोगों ने और माइथान व्यापार मंडल ने तीन दिन पहले बुधवार को एक बैठक करने के बाद जिले में हो रही आपराधिक गतिविधियों पर बातचीत करके यह निर्णय लिया। उन्होंने बताया कि निर्धारित समय सीमा से पहले मुस्लिम लोगों को गांव छोड़ने के लिए ऐसा करना होगा और यदि वह ऐसा नहीं करते हैं तो उन्हें तथा उनके मकान मालिकों पर जुर्माना लगाया जाएगा। शनिवार को माइथान व्यापार मंडल के अध्यक्ष बलदेव सिंह नेगी ने फोन पर बताया काफी समय पहले से जिले में महिलाओं से जुड़ी आपराधिक वारदातें दिन पर दिन बढ़ती जा रही हैं। इनमें समुदाय विशेष के लोगों की संलिप्तता सामने आ रही है।

 

सर्वसम्मति से पास किया प्रस्ताव

 

माइथान व्यापार मंडल के अध्यक्ष बलदेव सिंह नेगी का कहना है कि व्यापार मंडल व क्षेत्र के स्थानीय लोगों ने इस तरह की आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए एक सभा कर सर्वसम्मति से दो प्रस्ताव पारित किए। इसके अलावा क्षेत्र से बाहर जाने के लिए दूसरे समुदाय के लोगों को 31 दिसंबर की मोहलत दी गयी है। चमोली के पुलिस अधीक्षक सर्वेश पंवार का इस मामले में कहना है कि इस निर्णय के बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं है। स्थानीय लोगों के कहने पर इलाके में बाहरी लोगों का सत्यापन किया जा रहा है। गांव छोड़ने के अलावा फेरी के नाम पर क्षेत्र में आने वालों के लिए भी स्थानीय लोगों ने 31 दिसंबर के बाद रूकने पर रोक लगायी है।

Also Read…

आतंकी हमले से दहला जम्मू कश्मीर, डॉक्टर समेत 7 लोगों को मारा, घाटी में भयंकर बवाल

SA-W vs NZ-W: न्यूजीलैंड ने दी दक्षिण अफ्रीका को मात, 2024 में दूसरी बार हारे टी-20 वर्ल्ड कप

Tags

hindi newshouse ownersinkhabarLeave the villageMuslimsToday Newswarned
विज्ञापन