मुंबई: महाराष्ट्र के पूर्व सीएम और शिवसेना (UBT) के प्रमुख उद्धव ठाकरे ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को एमवीए (महाविकास अघाड़ी) से चुनाव लड़ने का ऑफर दिया है. उन्होंने कहा है कि आप दिल्ली के सामने मत झुकिए. उद्धव ने कहा कि भाजपा के उम्मीदवारों की पहली लिस्ट में कृपाशंकर सिंह जैसे लोगों के नाम हैं, लेकिन महाराष्ट्र में जिस व्यक्ति ने भाजपा को मजबूत किया, उस नितिन गडकरी का नाम नहीं है. बता दें कि उद्धव ने महाराष्ट्र के तुलजापुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए यह बातें कही है.
जनसभा को संबोधित करते हुए उद्धव ठाकरे ने आगे कहा कि भाजपा के प्रत्याशियों की पहली सूची आई है, उसमें 195 लोगों के नाम हैं. वो नाम आप सभी ने पढ़े हैं? उनमें नरेंद्र मोदी, अमित शाह समेत सभी बड़े नेताओं के नाम हैं. लिस्ट में एक नाम कृपाशंकर सिंह का भी है. वो पहले कांग्रेस में थे, फिर बगावत कर भाजपा में आए. इन्हीं बीजेपी वालों ने उनके ऊपर बेनामी संपत्ति का आरोप लगाया था. अब देखों प्रधानमंत्री के नाम के साथ पहली लिस्ट में उन जैसे भ्रष्ट आदमी का भी नाम है.
उद्धव ठाकरे ने कहा कि जिन्होंने प्रमोद महाजन और गोपीनाथ मुंडे के बराबरी में काम किया, उन नितिन गडकरी का नाम भाजपा की सूची में शामिल नहीं है. मैं नितिन जी से कह रहा हूं कि आप एनडीए छोड़िए, महाविकास आघाड़ी की ओर से चुनाव लड़िए, हम सब आपको जिताएंगे. आप दिखाइए महाराष्ट्र की हिम्मत, महाराष्ट्र कभी भी दिल्ली के सामने नहीं झुकता. आगरा में छत्रपति शिवाजी महाराज कभी भी औरंगजेब के सामने नहीं झुके. मैं गडकरी जी को खुला आह्वान करता हूं कि वे इस्तीफा देकर महाविकास आघाडी से चुनाव लड़ें.
महाराष्ट्र: मंत्री गिरीश महाजन का उद्धव ठाकरे पर तंज, कहा-बाघ की खाल पहन लेने से बिल्ली…
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने डियो कैडर में सहायक ऑपरेटर और…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने एक बार फिर भारतीयों का पिटारा खोल दिया है। बोर्ड ने…
महाराष्ट्र में छगन भुजबल के अजित पवार वाली एनसीपी के नेता भुजबल नई सरकार में…
रविचंद्रन अश्विन ने 2024 में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान अचानक रिटायरमेंट लेने का फैसला किया…
गुरुवार को अंबेडकर विवाद को लेकर संसद में जबरदस्त हंगामा देखने को मिला। इस दौरान…
25 साल की सेवा पूरी करने के बाद कर्मी अपने गृह क्षेत्र के नजदीक जा…