Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • कर्नाटक छोड़िए, अमेठी में आपकी इज्जत नीलाम हो रही है… अमित मालवीय का राहुल गांधी पर तंज

कर्नाटक छोड़िए, अमेठी में आपकी इज्जत नीलाम हो रही है… अमित मालवीय का राहुल गांधी पर तंज

नई दिल्ली। बीजेपी नेता अमित मालवीय ने यूपी के अमेठी में नगर निकाय चुनावों को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर तंज कसा है। उन्होंने कहा है कि दिल्ली में मोहब्बत की दुकान लगाने वाले नेता की अमेठी में इज्जत नीलाम हो रही है। मालवीय ने दावा किया कि अमेठी की नगर पंचायतों और नगरपालिकाओं […]

Advertisement
(बीजेपी नेता अमित मालवीय- कांग्रेस नेता राहुल गांधी)
  • April 20, 2023 12:22 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। बीजेपी नेता अमित मालवीय ने यूपी के अमेठी में नगर निकाय चुनावों को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर तंज कसा है। उन्होंने कहा है कि दिल्ली में मोहब्बत की दुकान लगाने वाले नेता की अमेठी में इज्जत नीलाम हो रही है। मालवीय ने दावा किया कि अमेठी की नगर पंचायतों और नगरपालिकाओं के चुनाव में कांग्रेस पार्टी को प्रत्याशी नहीं मिल रहे हैं।

अमेठी में कांग्रेस की हालत खराब

अमित मालवीय ने ट्वीट कर लिखा कि कांग्रेस पार्टी की अमेठी में हालत इतनी खराब है कि उन्हें उम्मीदवार नहीं मिल रहे हैं। बीजेपी नेता ने कहा कि अमेठी नगर पंचायत, मुसाफिरखाना नगर पंचायत, जायस नगरपालिका और गौरीगंज नगरपालिका में होने वाले निकाय चुनावों के लिए कांग्रेस पार्टी को प्रत्याशी नहीं मिल रहे हैं। मालवीय ने कहा कि मोहब्बत की दुकान लगाने वाले राहुल गांधी जी कर्नाटक छोड़िए, अमेठी में आपकी इज्जत नीलाम हो रही है।

11 मई को होगा अमेठी में चुनाव

बता दें कि उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव के दूसरे चरण में 11 मई को अमेठी जिले में मतदान होगा। इसके लिए नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया 17 अप्रैल से ही शुरू हो गई है। 24 अप्रैल पर्चा भरने की आखिरी तारीख है। इसके बाद 25 अप्रैल को नामांकन की समीक्षा की जाएगी। वहीं, प्रत्याशी 27 अप्रैल तक अपना नाम वापस ले सकते हैं। 28 अप्रैल को प्रत्याशियों की आखिरी सूची जारी कर चुनाव चिह्न आवंटित किए जाएंगे। 13 मई को वोट डाले जाएंगे।

पिछले चुनाव में ऐसा था परिणाम

अमेठी जिले में नगर पालिका और नगर पंचायत की दो-दो सीटें हैं। नगर पालिका की सीटें गौरीगंज और जायस है, वहीं नगर पंचायत की सीटें अमेठी और मुसाफिरखाना है। पिछले नगर निकाय चुनाव में जायस नगर पालिका सीट पर बीजेपी ने जीत दर्ज की थी, वहीं गौरीगंज नगर पालिका सीट पर समाजवादी पार्टी ने बाजी मारी थी। इसके साथ ही अमेठी की नगर पंचायत सीट पर भाजपा और मुसाफिरखाना नगर पंचायत सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार पुरुषोत्तम दाम को जीत मिली थी।

यह भी पढ़ें-

कर्नाटक चुनाव: येदियुरप्पा के करीबी सहयोगी ने JDS जॉइन की, बीजेपी से नहीं मिला था टिकट

Karnataka Elections: राहुल गांधी बोले- PM मोदी ने अडानी को हजारों करोड़ दिए, हम कर्नाटक के लोगों की मदद करेंगे

Advertisement