नेता प्रतिपक्ष ने शिंदे सरकार के दो मंत्रियों पर लगाए गंभीर आरोप, कहा-करोड़ों का जमीन घोटाला किया है

मुंबई: महाराष्ट्र विधानसभा में नेता विपक्ष विजय वडेट्टीवार ने शिंदे सरकार के दो मंत्रियों पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि नवी मुंबई में करोड़ों की जमीन का घोटाला किया गया है. विजय वडेट्टीवार ने कहा कि मंत्री संजय राठौड़ ने पद का दुरुपयोग करते हुए अपने निजी ट्रस्ट के जरिए बेलापुर इलाके में करीब 500 करोड़ों की बेशकीमती जमीन हड़प ली. नेता विपक्ष विजय वडेट्टीवार के मुताबिक राज्य सरकार ने बंजारा समाज को जमीन अलॉट की थी.

वहीं कैबिनेट ने बीते साल सितंबर में “ऑल इंडिया गोर बंजारा समाज” के भवन निर्माण के लिए 5600 वर्ग मीटर की जमीन देने का फैसला किया था. कैबिनेट के फैसले बाद मंत्री संजय राठौड़ ने सिडको से जमीन अपने ट्रस्ट के नाम करने को कहा. वडेट्टीवार ने कहा कि सरकार से अनुमति मिलने के बाद सिडको ने संजय राठौड़ के ट्रस्ट को जमीन अलॉट कर दिया. वहीं मामला उजागर के बाद संजय राठौड़ प्लॉट वापस करने की बात कर रहे हैं, लेकिन समय बीत चुका है और उनकी मंशा समाज के सामने आ गई है.

दो मंत्रियों पर लगाए गंभीर आरोप

वहीं जमीन घोटाले को लेकर ऑल इंडिया गोर बंजारा जागरण परिषद के सचिव विट्ठल दरवे का बयान सामने आया है. उन्होंने मंत्री संजय राठौर पर विजय वडेट्टीवार के आरोप को बिल्कुल सही बताया है. नवी मुंबई के बेलापुर इलाके में सरकार ने “ऑल इंडिया गोर बंजारा समाज” के भवन निर्माण के लिए जमीन दी थी, लेकिन संजय राठौड़ ने मंत्री पद का दुरुपयोग करते हुए अपने निजी ट्रस्ट के नाम करवा ली. उन्होंने ये भी कहा कि संजय राठौड़ ने निजी सचिव की सहायता से सिडको में कागजी कार्रवाई को पूरा करवाया.

ट्रस्ट के जरिए करोड़ों की जमीन का घोटाला

वहीं संजय राठौड़ ने आरोप पर सफाई देने से इंकार कर दिया और कहा कि सेशन के दौरान अपनी बात रखेंगे. वडेट्टीवार ने शिंदे सरकार में शामिल कौशल विकास मंत्री मंगल प्रभात लोढा पर भी गंभीर आरोप लगाए. मंगल प्रभात लोढ़ा का नाम लिए बिना उन्होंने कहा कि बीजेपी के बिल्डर मंत्री ने निजी संस्था के नाम पर 700 करोड़ का प्लॉट हड़प लिया है. वहीं डेट्टीवार के लगाए आरोपों पर मंत्री मंगल प्रभात लोढा ने सफाई दी है और कहा कि वडेट्टीवार के आरोपों में बिल्कुल सच्चाई नहीं है.

यह भी पढ़ें: किस्मत का है ये जलवा, शख्स लॉटरी से जीता 800 मिलियन डॉलर

Tags

bjpcongresseknath shindeland scamMaharashtra Newsmangal prabhat lodhamumbaiMumbai land scamsanjay rathodshiv-sena
विज्ञापन