नई दिल्ली. पंजाब की पूर्व स्वास्थ्य मंत्री और अमृतसर से भाजपा की वरिष्ठ नेता लक्ष्मी कांता चावला ने पीएम नरेंद्र मोदी और रेलवे मंत्री पीयूष गोयल पर निशाना साधा है. रविवार को सरयू-यमुना एक्सप्रेस में यात्रा के दौरान उन्होंने वीडियो मैसेज में पीएम मोदी और पीयूष गोयल से कहा कि बुलेट ट्रेन के बारे में बाद में सोचें और मौजूदा सुविधाओं पर ध्यान दें. चावला इस ट्रेन से अमृतसर से अयोध्या जा रही थीं. उन्होंने कहा कि भारत में रेलवे के अच्छे दिन नहीं आए हैं.
ट्रेन 9 घंटे लेट पहुंची: चावला की ट्रेन अयोध्या 9 घंटे देरी से पहुंची और अपने गंतव्य (बिहार के जयनगर) 14 घंटे देरी से पहुंची. एसी 3 टीयर कोच से उन्होंने एक वीडियो मैसेज में कहा कि उनकी ट्रेन न सिर्फ लेट थी बल्कि वहां पानी और खाने की कोई सुविधा नहीं थी. इतना ही नहीं टॉयलेट सीट भी टूटी हुई थी. चावला ने कहा, उन्होंने यह भी जानने की कोशिश की कि ट्रेन लेट क्यों है लेकिन किसी से कोई जवाब नहीं मिला. बाद में उन्हें मालूम चला कि ट्रेन को किसी अन्य वजह से डायवर्ट किया गया था, जिस कारण वह 3 घंटे और फिर लेट होती चली गई. चावला ने कहा कि मैंने हेल्पलाइन नंबर्स और ई-मेल के जरिए रेलवे अधिकारियों से संपर्क करना चाहा लेकिन कहीं से कोई जवाब नहीं मिला.
देखें वीडियो:
‘बिना टिकटवालों को बांटी जा रही सीट’: चावला यहीं नहीं रुकीं. उन्होंने दो यात्रियों को बिना रिजर्वेशन के सीट देने वाले रेलवे कर्मचारी को भी ‘पकड़ा’. उन्होंने कहा कि कुछ यात्रियों ने उन्हें बताया कि टीटीई और स्टाफ के कुछ अन्य लोग पैसा लेकर बिना टिकट वाले यात्रियों को सीट दे रहे हैं. उन्होंने कहा, ”मैंने उन्हें ऐसा करते पकड़ लिया और इसकी शिकायत रेलवे प्रशासन से की. मुझसे कहा गया कि इस मामले पर कार्रवाई की गई है.”
टैरो कार्ड की भविष्यवाणी से जाने नया साल 2025 आपके लिए कैसा रहेगा।
मुस्लिम युवक ने हिंदू महिला को पिछले 12 सालों से बंधक बना रखा था। महिला…
इस बैठक में कांग्रेस के हालिया आरोपों का जवाब देने की लिए चर्चा हुई। आपको…
आम आदमी पार्टी ने कांग्रेस के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। कहा जा रहा है…
बुधवार को ही आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाया था कि प्रवेश वर्मा अपने घर…
माइक्रोवेव अवन में आप रोज़ाना खाना गर्म करते होंगे, लेकिन क्या आपको पता है स्टील,प्लास्टिक…