लखनऊ: इलाहाबाद हाईकोर्ट के बाहर वकील ने कहासुनी के बाद एक महिला का हाथ पकड़कर उसका दुपट्टा खींचा लिया. इस दौरान वहां अन्य वकीलों ने बीच बचाव किया. ये महिला और कोई नहीं कोर्ट में तैनात समीक्षा अधिकारी की पत्नी है. महिला पति को इलाहाबाद हाईकोर्ट के बाहर छोड़कर स्कूटी से वापस लौट रही थी, तभी उसकी स्कूटी वकील की कार से टच कर गई जिसके बाद कहासुनी हुई और वकील ने महिला का दुपट्टा खींच लिया.
वहीं हाईकोर्ट के कर्मचारियों ने इस मामले में आरोपी वकील के खिलाफ कार्रवाई की मांग उठाई है. इसका वीडियो इंटरनेट पर डालकर किसी ने पुलिस को टैग किया, जिसके बाद जांच की बात कही गई. इस घटना को लेकर कैंट थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है. हाईकोर्ट बार एसोशिएसन के अध्यक्ष अनिल तिवारी ने कहा कि वकील के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
आपको बता दें कि लखनऊ में तीन दिन पहले ही बीच सड़क पर महिला से छेड़खानी का मामला आया था और इस मामले में यूपी के सीएम ने सख्त रुख अपनाया. अब इलाहाबाद हाईकोर्ट के बाहर एक महिला के साथ अभद्रता की गई. बताया जा रहा हैं कि शुक्रवार को हाईकोर्ट में समीक्षा अधिकारी की पत्नी अपने पति को छोड़ने स्कूटी से आई थी और गेट नंबर 8 के बाहर पति को छोड़कर वो लौटने लगी. तभी उसकी स्कूटी एक वकील की कार से टच हो गई. इसके बाद वकील का पारा हाई हो गया और विवाद बढ़ गया. वकील महिला का हाथ पकड़कर उसका दुपट्टा खींचने लगा. इस दौरान वहां मौजूद दूसरे वकीलों ने महिला का बचाव किया. किसी ने इसका वीडियो बना लिया और वायरल कर दिया जिसके बाद यूपी पुलिस पर सवाल उठने लगे.
इस घटना की शिकायत हाईकोर्ट मिनिस्ट्रियल ऑफिसर्स एसोसिएशन की तरफ से की गई है. आरोपी वकील के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर हाईकोर्ट बार एसोसिएशन को पत्र भेजा गया है. शिकायती पत्र में हाईकोर्टकर्मियों ने इस घटना की निंदा की है. इस तरह ये मामला तूल पकड़ता जा रहा है.
Also read…
हिसार से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक डॉक्टर ने बिना डिग्री…
ठंड मौसम में खान-पान में बदलाव के साथ-साथ लोग शरीर को गर्म रखने के लिए…
होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया अपनी मोस्ट अवेटेड एक्टिवा इलेक्ट्रिक स्कूटर को 27 नवंबर, 2024…
सीबीएसई ने 10वीं और 12वीं की 2025 की बोर्ड परीक्षाओं की डेटशीट जारी कर दी…
सीडैक नोएडा (सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ एडवांस्ड कंप्यूटिंग) ने 2024 के लिए विभिन्न कॉन्ट्रैक्ट पदों…
ठंड के मौसम में अगर आपको घी लगी गर्मागर्म मक्के की रोटी और उसके बाद…