नई दिल्लीः आम आदमी पार्टी के विधायकों को अयोग्य करार देने की याचिका चुनाव आयोग में दाखिल करने वाले वकील प्रशांत पटेल उमराव ने दिल्ली पुलिस और गृह मंत्रालय से सुरक्षा की मांग की है. उन्होंने ट्वीट किया कि मुझे गर्व है कि मैं हिंदू और हनुमान जी का भक्त हूं. यह सिद्धांतों की बात है. मुझे केजरीवाल या आप विधायकों के कोई व्यक्तिगत मतभेद नहीं है. बता दें चुनाव आयोग ने राष्ट्रपति को प्रस्ताव भेजा था कि इन आप विधायकों की लाभ के पद के चलते सदस्यता रद्द कर दी जाए. जिस रविवार को राष्ट्रपति कोविंद ने मुहर लगा दी.
कौन हैं प्रशांत पटेल
ऑफिस ऑफ प्रॉफिट यानी लाभ के पद के चलते आप के विधायकों की सदस्यता रद्द करने की याचिका दाखिल करने वाले प्रशांत पटेल महज 30 साल के हैं. प्रशांत की स्कूलिंग राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़े सरस्वती शिशु मंदिर और सरस्वती विद्या मंदिर से हुई है. प्रशांत पटेल कानपुर के हैं इनकी प्रोफाइल और उनके पोस्ट और तस्वीरों से आरएसएस की तरफ उनका झुकाव साफ दिखाई देता है.
बता दें कि ऑफिस ऑफ प्रॉफिट यानी लाभ के पद केस में समाजवादी पार्टी की सांसद जया बच्चन को राज्यसभा से इस्तीफा देना पड़ा था वहीं सोनिया गांधी को भी सारे पदों से इस्तीफा देना पड़ा था. ऐसे केजरीवाल को प्रशांत पटेल द्वारा राष्ट्रपति को उनके 21 विधायकों को पार्लियामेंट्री सेक्रेटरी यानी संसदीय सचिव बनाने के खिलाफ शिकायत की है तो विधायकों को बचाने के लिए केजरीवाल बिल लेकर आ गए. लेकिन प्रशांत पटेल के तर्कों के आगे उनकी एक नहीं चली थी.
यह भी पढ़ें- फोटो प्रोफाइल: अरविंद केजरीवाल के 20 विधायकों को चुनाव आयोग से अयोग्य करवाने वाले 30 साल के वकील प्रशांत पटेल उमराव
प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने सोमवार-6 जनवरी को लिबरल पार्टी के भारी दबाव में आखिरकार इस्तीफा…
कई बार फिल्मी दुनिया के सीन असल जिंदगी में भी देखने को मिलते हैं. लेकिन…
प्रीतिश नंदी का 73 साल की उम्र में अपनी आखिरी सांस ली है। प्रीतिश के…
केरल के मलप्पुरम जिले की एक मस्जिद में आयोजित वार्षिक उत्सव के दौरान एक हाथी…
27 वर्षीय बॉडी पॉजिटिविटी इन्फ्लुएंसर कैरोल अकोस्टा की न्यूयॉर्क शहर के एक रेस्तरां में रात…
कैलिफोर्निया राज्य में आने वाले लॉस एंजिलिस के तीन जंगलों में यह आग लगी है।…