Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • 20 AAP विधायकों को अयोग्य घोषित करवाने में अहम भूमिका निभाने वाले वकील प्रशांत पटेल ने दिल्ली पुलिस और गृह मंत्रालय से मांगी सुरक्षा

20 AAP विधायकों को अयोग्य घोषित करवाने में अहम भूमिका निभाने वाले वकील प्रशांत पटेल ने दिल्ली पुलिस और गृह मंत्रालय से मांगी सुरक्षा

आप विधायकों की सदस्यता रद्द करने के लिए चुनाव आयोग में याचिका दाखिल करने वाले वकील प्रशांत पटेल उमराव ने दिल्ली पुलिस और गृह मंत्रालय से सुरक्षा की मांग की है. बता दें कि पटेल द्वारा की गई दाखिल याचिका के चुनाव आयोग ने राष्ट्रपति के पास प्रस्ताव भेजा था जिसे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने मुहर लगा दी.

Advertisement
Lawyer Prashant Patel Umrao asks for security
  • January 21, 2018 5:32 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्लीः आम आदमी पार्टी के विधायकों को अयोग्य करार देने की याचिका चुनाव आयोग में दाखिल करने वाले वकील प्रशांत पटेल उमराव ने दिल्ली पुलिस और गृह मंत्रालय से सुरक्षा की मांग की है. उन्होंने ट्वीट किया कि मुझे गर्व है कि मैं हिंदू और हनुमान जी का भक्त हूं. यह सिद्धांतों की बात है. मुझे केजरीवाल या आप विधायकों के कोई व्यक्तिगत मतभेद नहीं है. बता दें चुनाव आयोग ने राष्ट्रपति को प्रस्ताव भेजा था कि इन आप विधायकों की लाभ के पद के चलते सदस्यता रद्द कर दी जाए. जिस रविवार को राष्ट्रपति कोविंद ने मुहर लगा दी.

कौन हैं प्रशांत पटेल
ऑफिस ऑफ प्रॉफिट यानी लाभ के पद के चलते आप के विधायकों की सदस्यता रद्द करने की याचिका दाखिल करने वाले प्रशांत पटेल महज 30 साल के हैं. प्रशांत की स्कूलिंग राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़े सरस्वती शिशु मंदिर और सरस्वती विद्या मंदिर से हुई है. प्रशांत पटेल कानपुर के हैं इनकी प्रोफाइल और उनके पोस्ट और तस्वीरों से आरएसएस की तरफ उनका झुकाव साफ दिखाई देता है.

https://twitter.com/ippatel/status/955028101376892928

https://twitter.com/ippatel/status/954774387059605504

बता दें कि ऑफिस ऑफ प्रॉफिट यानी लाभ के पद केस में समाजवादी पार्टी की सांसद जया बच्चन को राज्यसभा से इस्तीफा देना पड़ा था वहीं सोनिया गांधी को भी सारे पदों से इस्तीफा देना पड़ा था. ऐसे केजरीवाल को प्रशांत पटेल द्वारा राष्ट्रपति को उनके 21 विधायकों को पार्लियामेंट्री सेक्रेटरी यानी संसदीय सचिव बनाने के खिलाफ शिकायत की है तो विधायकों को बचाने के लिए केजरीवाल बिल लेकर आ गए. लेकिन प्रशांत पटेल के तर्कों के आगे उनकी एक नहीं चली थी.

यह भी पढ़ें- फोटो प्रोफाइल: अरविंद केजरीवाल के 20 विधायकों को चुनाव आयोग से अयोग्य करवाने वाले 30 साल के वकील प्रशांत पटेल उमराव

लाभ के पद में अरविंद केजरीवाल को 20 एमएलए का घाटा: आम आदमी पार्टी के विधायकों के तर्कों को वकील प्रशांत पटेल ने ऐसे काटा

Tags

Advertisement