जेल में भी हीरो से कम नही रहता लॉरेंस बिश्नोई, गैंगस्टर के भाई का दावा ‘हर साल खर्च होते हैं 40 लाख’

नई दिल्लीः मुंबई में एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद लॉरेंस बिश्नोई का नाम में चर्चा में है। लॉरेंस बिश्नोई के चचेरे भाई रमेश बिश्नोई ने खुलासा किया है कि लॉरेंस बिश्नोई जले में भी ठाठ की जिंदगी जी रहा है। लॉरेंस की देखभाल पर उसका परिवार हर साल 35 से 40 लाख […]

Advertisement
जेल में भी हीरो से कम नही रहता लॉरेंस बिश्नोई, गैंगस्टर के भाई का दावा ‘हर साल खर्च होते हैं 40 लाख’

Neha Singh

  • October 20, 2024 10:54 am Asia/KolkataIST, Updated 1 month ago

नई दिल्लीः मुंबई में एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद लॉरेंस बिश्नोई का नाम में चर्चा में है। लॉरेंस बिश्नोई के चचेरे भाई रमेश बिश्नोई ने खुलासा किया है कि लॉरेंस बिश्नोई जले में भी ठाठ की जिंदगी जी रहा है। लॉरेंस की देखभाल पर उसका परिवार हर साल 35 से 40 लाख रुपये खर्च करता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रमेश बिश्नोई ने यह भी कहा कि परिवार ने कभी नहीं सोचा था कि वह भविष्य में अपराधी बन जाएगा।

अमीर है बिश्नोई का परिवार

रिपोर्ट के मुताबिक लॉरेंस बिश्नोई के चचेरे भाई रमेश ने बताया, “हम हमेशा से अमीर रहे हैं। लॉरेंस के पिता हरियाणा पुलिस में कांस्टेबल थे और हमारे पास गांव में 110 एकड़ जमीन है। लॉरेंस हमेशा महंगे कपड़े और जूते पहनता था। अब भी परिवार जेल में उस पर सालाना 35-40 लाख रुपए खर्च करता है।”

बाहर जाने पर रोक

लॉरेंस बिश्नोई फिलहाल अहमदाबाद की साबरमती सेंट्रल जेल में कैद हैं। लॉरेंस गैंग ने एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या की जिम्मेदारी लेकर दावा किया है कि सलमान खान से नजदीकी के चलते उसने यह हत्या की है। गुजरात एटीएस और राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) लॉरेंस के खिलाफ कई मामलों में उसकी जांच कर रही है। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने अगस्त 2023 में एक आदेश जारी कर लॉरेंस बिश्नोई को किसी भी उद्देश्य के बिना उस जेल से बाहर ले जाने पर रोक लगा दी थी।

Also Read- राहुल गांधी हों लॉरेंस बिश्नोई का अगला टारगेट! इस एक्टर ने कर दी मांग, FIR दर्ज

कौन हैं नाव्या हरिदास, जिन्हें बीजेपी ने वायनाड लोकसभा उपचुनाव में उतारा

Advertisement