नई दिल्ली, Lawanya Suicide 17 वर्षीय स्कूली छात्रा के केस में अब लोगों के बीच नाराज़गी बढ़ती जा रही है. ये मामला काफी टूल पकड़ रहा है. ईसाई धर्म अपनाने के लिए लावण्या को मजबूर किये जाने पर छात्रा ने आतमहतया कर ली. अब ये मामला ट्विटर पर भी #JusticeForLawanya ट्रेंड कर रहा है.
घटना तमिलनाडु के तंजावुर की है. जहां 19 जनवरी को एक स्कूली छात्रा की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गयी. मृतिका का नाम लावण्या है जिसने मजबुर होकर आत्महतया कर ली. आरोप लगाया जा रहा है की इसे धर्म अपनाने के लिए मजबूर करने के बाद लावण्या ने खुदखुशी कर ली.
17 वर्षीय लावण्या लावण्या सेंट माइकल्स गर्ल्स होम बोर्डिंग हाउस में रहती थी. पड़ताल के बाद बीते दिनों उसके द्वारा बनाया गया एक वीडियो भी सामने आया जिसमे स्कूली छात्रा आरोप लगा रही है की उसे ईसाई धर्म अपनाने के लिए मजबूर किया जा रहा है.
मामला पूरा शांत पड़ जाता जब तमिलनाडु BJP से प्रदेश अध्यक्ष के. अन्नमलाई ने स्थानीय पुलिस की जांच को गैरज़िम्मेदाराना बताया. साथ ही स्थानीय पुलिस के बयान पर सवाल भी उठाए थे. इस वीडियो को उन्होंने अपने ट्विटर पर शेयर भी किया. जहां उन्होंने बताया की वीडियो में लावण्या स्पष्ट गवाही दे रही है की उसपर धर्म परिवर्तन के लिए दबाव बनाया गया था. पर स्थानीय पुलिस इस मामले की दिशा को बदलने के लिए आमादा है. इन सब से परेशां होकर छात्रा ने कीटनाशक दवा खा ली.
देश और दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए हमे फॉलो करें फेसबुक,ट्विटर
मणिशंकर अय्यर ने कहा कि विपक्ष के कई ऐसा नेता हैं, जिनके पास इंडिया गठबंधन…
कनाडा में हाल के दिनों में यहूदी समुदाय के खिलाफ हिंसा की घटनाओं में इजाफा…
बताया जा रहा है कि पुलिस ने पूरे संसद धक्का कांड की जांच के लिए…
अमेरिकी राजनयिक बारबरा लीफ ने कह कि सीरिया के नए नेता और हयात तहरीर अल-शाम…
बाबा रामदेव ने कहा कि यह उनका खुद का बयान है और कई संत भी…
टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी विनोद कांबली की तबियत एक बार फिर से बिगड़ गई…