Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • लॉ कमीशन ने की केंद्र सरकार से सिफारिश, कहा- शुरू करें e-FIR रजिस्ट्रेशन

लॉ कमीशन ने की केंद्र सरकार से सिफारिश, कहा- शुरू करें e-FIR रजिस्ट्रेशन

नई दिल्ली: चरणबद्ध तरीके से ई-एफआईआर का रजिस्ट्रेशन शुरू करने की लॉ कमीशन ने सिफारिश की है। अपनी सिफारिश में लॉ कमिशन ने कहा है कि इसकी शुरुआत तीन साल तक की जेल वाले अपराधों से की जा सकती है। लॉ कमिशन ने इस सप्ताह की शुरुआत में सरकार को सौंपी गई रिपोर्ट में ई-एफआईआर […]

Advertisement
लॉ कमीशन
  • September 30, 2023 7:09 am Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्ली: चरणबद्ध तरीके से ई-एफआईआर का रजिस्ट्रेशन शुरू करने की लॉ कमीशन ने सिफारिश की है। अपनी सिफारिश में लॉ कमिशन ने कहा है कि इसकी शुरुआत तीन साल तक की जेल वाले अपराधों से की जा सकती है। लॉ कमिशन ने इस सप्ताह की शुरुआत में सरकार को सौंपी गई रिपोर्ट में ई-एफआईआर के रजिस्ट्रेशन की सुविधा के लिए एक राष्ट्रीय पोर्टल बनाने का भी सुझाव दिया है। शुक्रवार को यह रिपोर्ट सार्वजनिक की गई। इस रिपोर्ट में कहा गया है कि ई-एफआईआर से एफआईआर के पंजीकरण में देरी की समस्या से भी निपटा जा सकता है और नागरिक रियल टाइम में अपराध की सूचना दे पाएंगे। 

लॉ कमीशन ने दिए ये प्रस्ताव

लॉ कमिशन के अध्यक्ष जस्टिस ऋतुराज अवस्थी ने कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल को लिखे अपने पत्र में कहा कि टेक्नोलॉजी के विकास के कारण संचार के साधनों में बहुत विकास हुआ है। ऐसी स्थिति में एफआईआर दर्ज करने के पुराने तरीके पर ही टिके रहना आपराधिक सुधारों के लिए अच्छा संकेत नहीं हैं। रिपोर्ट में शिकायत या ई-एफआईआर दर्ज कराने वाले व्यक्ति का ई-वेरिफिकेशन और अनिवार्य घोषणा का भी सुझाव दिया गया, ताकि इसका दुरुपयोग न हो सके।

सही वक्त पर हो सकेगी अपराधों की रिपोर्ट

एफआईआर के ऑनलाइन पंजीकरण को एनेबल करने के लिए आपराधिक प्रक्रिया संहिता, 1973 की धारा 154 में संशोधन रिपोर्ट में बताया गया है कि ई-एफआईआर रजिस्ट्रेशन में देरी के कारण लंबे समय से चल रहे मुद्दे से निपटेंगे और नागरिक रियल टाइम अपराधों की रिपोर्ट कर सकेंगे। 

पुलिस पर पड़ेगा बोझ

आयोग ने बताया कि इससे पुलिस पर अत्यधिक जांच का बोझ पड़ सकता है. आयोग ने कहा कि जैसा कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश में कहा गया है कि सीआरपीसी की धारा 155 के अनुसार सभी गैर-संज्ञेय अपराधों के लिए ई-शिकायत के पंजीकरण की इजाजत दी जानी चाहिए।

Advertisement