नई दिल्लीः केंद्रीय विधि आयोग (लॉ कमीशन) ने गुरुवार को ‘एक देश एक चुनाव’ के मुद्दे पर 171 पेज की अपनी ड्राफ्ट रिपोर्ट सरकार को सौंप दी है. लॉ कमीशन ने अपनी रिपोर्ट में देश में एक साथ लोकसभा और विधानसभा चुनाव कराए जाने की अनुशंसा की है. आयोग ने सरकार को सुझाव दिया है कि अगर देश में एक साथ लोकसभा और विधानसभा चुनाव कराने हैं तो उसके लिए पहले संविधान में मामूली बदलाव करने होंगे. बदलाव के बगैर यह हरगिज मुमकिन नहीं है.
लॉ कमीशन ने अपनी रिपोर्ट में कहा है, एक साथ चुनाव आदर्श और वांछनीय होंगे लेकिन इसके लिए संविधान में संशोधन करना होगा. संविधान में कोई कामगार फार्मूला मुहैया कराना होगा. पैनल ने कहा है कि हितधारकों के साथ इस मुद्दे पर और बहस की जरूरत है क्योंकि कई इसमें कांप्लेक्स मुद्दे शामिल हैं. इसी कारण इस मुद्दे पर आगे बहस और जांच की जरूरत है ताकि सरकार को सिफारिश भेजी जा सके.
कमीशन ने कहा कि संवैधानिक संशोधन आधे राज्यों में एक साथ चुनाव के लिए जरूरी नहीं है. 12 राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश के चुनाव 2019 के आम चुनावों के साथ कराए जा सकते हैं. वहीं 2021 के अंत तक 16 राज्यों और पुडुचेरी के चुनाव आयोजित किए जा सकते हैं. अगर ऐसा होता है तो इसके परिणामस्वरूप भविष्य में पांच साल की अवधि में देश में केवल दो बार चुनाव होंगे. अगर एक साथ चुनाव करने के कुछ कारणों के लिए यह संभव नहीं है तो एक कैलेंडर वर्ष में होने वाले सभी चुनाव एक साथ आयोजित किए जा सकते हैं.
‘एक देश एक चुनाव’ पर विधि आयोग की रिपोर्ट को लॉ कमीशन की साइट पर पढ़ें.
ईवीएम के खिलाफ कांग्रेस ने खोला मोर्चा, आयोग से 2019 का चुनाव बैलेट पेपर से कराने की मांग
अमृता सुभाष ने एक बार खुलासा किया था कि 'सेक्रेड गेम्स' की शूटिंग के दौरान…
आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी को चिट्ठी लिखी है। केजरीवाल ने अपने पत्र…
महाराष्ट्र के पंचगनी हिल स्टेशन से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है,…
होटल और ट्रैवल बुकिंग कंपनी ओयो होटल्स ने हाल ही में अपनी नई नीति के…
बोनी ब्लू पहले ये दावा कर चुकी है कि वो 158 छात्रों के साथ संबंध…
अमेरिका की हॉलीवुड सिटी में आग की लपटें कहरल बनकर धधक रही हैं। जानकारी के…