Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • सत्ता के आगे कानून नतमस्तक! BJP प्रदेश अध्यक्ष के बेटे को बचाने के लिए रातों-रात CCTV फुटेज गायब

सत्ता के आगे कानून नतमस्तक! BJP प्रदेश अध्यक्ष के बेटे को बचाने के लिए रातों-रात CCTV फुटेज गायब

मुंबई: महाराष्ट्र के ऑडी हिट-एंड-रन मामले में नया खुलासा हुआ है. नागपुर पुलिस ने दावा किया है कि संकेत बावनकुले के बार जाने वाला सीसीटीवी फुटेज गायब हो गया है. पुलिस के मुताबिक संकेत रविवार-8 सितंबर को अपने दोस्तों के साथ ला होरी बार गया था. बता दें कि संकेत के पिता चंद्रशेखर बावनकुले महाराष्ट्र […]

Advertisement
Maharashtra hit and run
  • September 13, 2024 4:38 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 months ago

मुंबई: महाराष्ट्र के ऑडी हिट-एंड-रन मामले में नया खुलासा हुआ है. नागपुर पुलिस ने दावा किया है कि संकेत बावनकुले के बार जाने वाला सीसीटीवी फुटेज गायब हो गया है. पुलिस के मुताबिक संकेत रविवार-8 सितंबर को अपने दोस्तों के साथ ला होरी बार गया था. बता दें कि संकेत के पिता चंद्रशेखर बावनकुले महाराष्ट्र बीजेपी के अध्यक्ष हैं.

पुलिस के दावा- संकेत ने शराब पी

नागपुर पुलिस ने दावा किया है कि संकेत बावनकुले ने बार में शराब पी थी. साथ ही उसने चिकन और मटन भी खाया था. इसके बाद वह अपने दोस्तों के साथ ऑडी कार में निकल गया. इस बीच रात करीब 1 बजे संकेत की कार ने रामदासपेठ में कई वाहनों को जोरदार टक्कर मार दी. इस घटना में दो लोग घायल हो गए.

बार से गायब हुई सीसीटीवी फुटेज

पुलिस ने बताया कि मामले की जांच के लिए टीम 10 सितंबर को ला होरी बार गई थी. लेकिन वहां मैनेजर ने सीसीटीवी फुटेज को दिखाने से मना कर दिया. इसके बाद पुलिस ने बार मैनेजर को कानूनी कार्रवाई का सामना करने की धमकी दी, फिर उसने रिकॉर्डिंग दिखाई. हालांकि, सीसीटीवी फुटेज में 8 सितंबर की रात वाली रिकॉर्डिंग गायब थी.

यह भी पढ़ें-

महाराष्ट्र दौरे पर रहेंगे प्रधानमंत्री मोदी, गुजरात में भारी बारिश से चक्रवाती तूफान का खतरा

Advertisement