Inkhabar logo
Google News
गर्मी से लोगों को मिलेगी राहत, अगले 24 घंटे में बन रहे इन राज्यों में बारिश के आसार

गर्मी से लोगों को मिलेगी राहत, अगले 24 घंटे में बन रहे इन राज्यों में बारिश के आसार

नई दिल्ली: पिछले कुछ दिनों से भीषण गर्मी झेल रहे लोगों के लिए राहत भरी खबर है क्योंकि अगले 24 घंटे के दौरान पूर्वोत्तर भारत, तमिलनाडु के आंतरिक हिस्सो और केरल के कई हिस्सों में हल्की बारिश होने की संभावना है। 21 और 22 अप्रैल को पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, राजस्थान, उत्तर प्रदेश झारखंड के पूर्वी हिस्सो और बिहार के साथ-साथ पश्चिम बंगाल के कुछ हिस्सों में गरज के साथ धूल भरी आंधी और हल्की बौछारे पड़ने की संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक पश्चिमी हिमालय पर भी हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।

आईएमडी ने बताया कि मध्य प्रदेश गुजरात, मध्य प्रदेश, तेलंगाना, महाराष्ट्र आंतरिक कर्नाटक ,छत्तीसगढ़ और आंध्र प्रदेश के दक्षिणी हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। देश के कई हिस्सों में प्री मानसून गतिविधियों के मद्देनजर तापमान कुछ हद तक कम हो सकता है। अगले 24 घंटे के दौरान पंजाब, हरियाणा , दिल्ली, उत्तरी राजस्थान, मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों, विदर्भ और झारखंड के अलग-अलग हिस्सों में लू की स्थिति संभव है और इसके बाद इस में कमी आ सकती है।

दिल्ली में कैसी रहेगी स्थिति

भारतीय मौसम विभाग ने बताया कि पिछले 1 हफ्ते से दिल्ली में लू का प्रकोप बना हुआ है। मौसम विभाग ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ और हवा के क्षेत्र के चलते अगले कुछ दिनों में लू से दिल्लीवासियों को राहत मिल सकती है। आईएमडी के अनुसार दिल्ली में 22 अप्रैल तक कुछ हिस्सों में बारिश हो सकती है। 19 और 20 अप्रैल को दिल्ली में 25 से 35 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने के आसार हैं। स्काईमेट वेदर की एक रिपोर्ट में कहा गया कि 21 और 22 अप्रैल को दिल्ली के आसपास के इलाकों में हल्की बूंदाबांदी हो सकती है। बात करें दिल्ली में प्रदूषण के स्तर की तो दिल्ली में लगातार प्रदूषण का स्तर 300 के पार है जो कि खराब श्रेणी में आता है।

यह भी पढ़ें:

Delhi-NCR में बढ़े कोरोना के केस, अध्यापक-छात्र सब कोरोना की चपेट में, कहीं ये चौथी लहर का संकेत तो नहीं

IPL 2022 Playoff Matches: ईडन गार्डन्स में हो सकते हैं आईपीएल 2022 के प्लेऑफ मुकाबले, अहमदाबाद में होगा फाइनल

Tags

delhi ncrheat wave in indiaimdIMD Alertindia weather newsrain possibilityweather alertWeather updateआईएमडीआईएमडी अलर्टगर्मीबारिशमौसम विभागलू
विज्ञापन