Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • बिना IAS परीक्षा पास किए केंद्र में संयुक्त सचिव बनने का मौका दे रही है मोदी सरकार, ऐसे करें अप्लाई

बिना IAS परीक्षा पास किए केंद्र में संयुक्त सचिव बनने का मौका दे रही है मोदी सरकार, ऐसे करें अप्लाई

केंद्र सरकार अब बिना आईएएस परीक्षा पास किए भारतीय नागरिकों को केंद्र में संयुक्त सचिव बनने का मौका दे रही है. भारत सरकार ने कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग ने इसके लिए विज्ञापन निकाला है. संयुक्त सचिव स्तर की इन भर्तियों से संबंधित जानकारी आपको इस वेबसाइट lateral.nic.in पर मिल जाएगी.

Advertisement
joint-secretary-post
  • June 10, 2018 4:08 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

दिल्ली. केंद्र की मोदी सरकार अब भारतीय नागरिकों को बिना यूपीएससी परीक्षा पास किए केंद्र सरकार में संयुक्त सचिव स्तर का अधिकारी बनने का मौका दे रही है. भारत सरकार के कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग ने इसके लिए विज्ञापन जारी किया है. भर्तियां संयुक्त सचिव के स्तर की है. इन पदों के लिए 15 जून के आवेदन से 30 जुलाई 2018 के बीच आवेदन किया जा सकता है. इच्छुक उम्मीदवार www.lateral.nic.in पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं.

इन भर्तियों के बारे में पीएमओ में मंत्री जितेंद्र सिंह ने बताया कि कुल 10 पदों के लिए भर्ती है. भारत सरकार के द्वारा जारी वित्रापन के अनुसार जो उम्मीदवार भारत सरकार के वरिष्ठ प्रबंधन में निर्णायक स्तर पर संयुक्त सचिव स्तर पर केंद्र सरकार में काम करने के इच्छुक हैं. वो आवेदन कर सकते हैं.

विज्ञापन के अनुसार भारत सरकार रेवेन्यू, फायनेंशियल सर्विसेज, रोड ट्रांसपोर्ट एंड हाईवे, शिपिंग, इकोनॉमिकल अफेयर्स, एग्रीक्लचर, कॉर्पोरेशन एवं फार्मर्स वेलफेयर, एनवायरनमेंट, फोरेस्ट एंड क्लाइमेट चेंज, न्यू एंड रिन्यूएबल एनर्जी, सिविल एविएशन, कॉमर्स संबंधित विभागों मेंकाबिल व्यक्तियों की तलाश कर रही है.

ऐसे करें आवेदन-
जो उम्मीदवार इस भर्ती में शामिल होने के इच्छुक है वो विभाग की आधिकारिक वेबसाइट lateral.nic.in पर 15 जून 2018, सुबह 10 बजे से 30 जुलाई 2018 शाम पांच बजे तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इस सीधी संयुक्त सचिव स्तर की भर्ती से संबंधित सभी जानकारी जैसे वेतन एवं भत्ते, पदनाम, सेवा समय आदि की जानकारी आप वेबसाइट पर दिए गए विज्ञापन में पा सकते हैं.

पीएम मोदी और योगी आदित्यनाथ की ईमानदारी की गारंटी ले सकता हूं, मंत्रियों की नहीं: बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण  

अरविंद केजरीवाल ने दिया LG दिल्ली छोड़ो नारा, 01 जुलाई को आम आदमी पार्टी की पूर्ण राज्य महारैली

Tags

Advertisement