नई दिल्ली: दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में फिर से पत्थरबाजी का मामला सामने आया, पत्थरबाजों ने एक या दो नहीं बल्कि 3 गाड़ियों के शीशे तोड़े और लगभग 500 मीटर के रेजिडेंस एरिया में पत्थरबाजी की । इस दौरान दबंगो ने पिस्टल औऱ तलवारें भी लहराई ।बताया जा रहा है कि लगभग दर्जनों बदमाशों ने सिर्फ इलाके में अपना दबदबा बनाए रखने के लिए पत्थरबाजी की वारदात को अंजाम दिया। उपदर्वियों ने घरों के बाहर खड़ी तीन गाड़ियों को नुकसान भी पहुंचाया है इनमें स्विफ्ट डिजायर , ब्रीजा और टाटा की कार सम्मिलित है ।
इलाके में पत्थरबाजी को लेकर स्थानीय निवासियों कहना है कि कई के हाथ में पिस्टल और तलवारे थी , जो कि वह इलाके में लहराते हुए लेकर जा रहे थे । किसी ने भी दबंगों के सामने मुंह नहीं खोलना समझदारी समझा। बताया ये भी जा रहा है कि जहांगीरपुरी के I और J दोनों ब्लॉक के अंदर दर्जनों बदमाशों ने जब पत्थरबाजी की वारदात को अंजाम दिया तो, स्थानीय निवासी अपने घरों के बाहर या अंदर मौजूद थे.
जहांगीरपुरी के I और J ब्लॉक में हुई इस पत्थरबाजी का जो सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, उसमें देखा जा सकता है कि कुछ लड़के I ब्लॉक में इकट्ठा हो गए और देखते ही देखते वहां वाहनों पर पत्थरों की बरसात करने लगे और इस दौरान जमकर तोड़फोड़ की गई. हालांकि, इस घटना पर DCP नार्थ वेस्ट उषा रंगनानी का कहना है कि इसमें कोई सांप्रदायिक एंगल नहीं है.
यह भी पढ़े-
KK की मौत पर बड़ा खुलासा: 2500 की क्षमता वाले हॉल में जुटे 5000 लोग, भीड़ हटाने के लिए छोड़ी गई गैस
प्रकाश झा द्वारा निर्देशित वेब सीरीज आश्रम 2020 में बॉबी देओल मुख्य भूमिका में नजर…
भव्य महाकुंभ के मेले दुनियाभर से श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस दौरान त्रिवेणी संगम पर आस्था…
उत्तर प्रदेश के इटावा में एक किशोर को जबरन किन्नर बनाने का मामला सामने आया…
गृह मंत्री शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष के इस्तीफा मांगने वाली मांग का भी जवाब दिया।…
परीक्षा पे चर्चा 2025' के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक छात्र 14 जनवरी 2025 तक…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…