नई दिल्ली: दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में फिर से पत्थरबाजी का मामला सामने आया, पत्थरबाजों ने एक या दो नहीं बल्कि 3 गाड़ियों के शीशे तोड़े और लगभग 500 मीटर के रेजिडेंस एरिया में पत्थरबाजी की । इस दौरान दबंगो ने पिस्टल औऱ तलवारें भी लहराई ।बताया जा रहा है कि लगभग दर्जनों बदमाशों ने […]
नई दिल्ली: दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में फिर से पत्थरबाजी का मामला सामने आया, पत्थरबाजों ने एक या दो नहीं बल्कि 3 गाड़ियों के शीशे तोड़े और लगभग 500 मीटर के रेजिडेंस एरिया में पत्थरबाजी की । इस दौरान दबंगो ने पिस्टल औऱ तलवारें भी लहराई ।बताया जा रहा है कि लगभग दर्जनों बदमाशों ने सिर्फ इलाके में अपना दबदबा बनाए रखने के लिए पत्थरबाजी की वारदात को अंजाम दिया। उपदर्वियों ने घरों के बाहर खड़ी तीन गाड़ियों को नुकसान भी पहुंचाया है इनमें स्विफ्ट डिजायर , ब्रीजा और टाटा की कार सम्मिलित है ।
An incident of quarrel & stone-pelting was reported in PS Mahendra Park. One Zahir & friends came in search of 2 boys for their argument which took place 2 days back. They were allegedly drunk &threw stones in which glasses of 3 vehicles were damaged: DCP North West Usha Rangnani pic.twitter.com/p50hQarDSo
— ANI (@ANI) June 8, 2022
इलाके में पत्थरबाजी को लेकर स्थानीय निवासियों कहना है कि कई के हाथ में पिस्टल और तलवारे थी , जो कि वह इलाके में लहराते हुए लेकर जा रहे थे । किसी ने भी दबंगों के सामने मुंह नहीं खोलना समझदारी समझा। बताया ये भी जा रहा है कि जहांगीरपुरी के I और J दोनों ब्लॉक के अंदर दर्जनों बदमाशों ने जब पत्थरबाजी की वारदात को अंजाम दिया तो, स्थानीय निवासी अपने घरों के बाहर या अंदर मौजूद थे.
जहांगीरपुरी के I और J ब्लॉक में हुई इस पत्थरबाजी का जो सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, उसमें देखा जा सकता है कि कुछ लड़के I ब्लॉक में इकट्ठा हो गए और देखते ही देखते वहां वाहनों पर पत्थरों की बरसात करने लगे और इस दौरान जमकर तोड़फोड़ की गई. हालांकि, इस घटना पर DCP नार्थ वेस्ट उषा रंगनानी का कहना है कि इसमें कोई सांप्रदायिक एंगल नहीं है.
यह भी पढ़े-
KK की मौत पर बड़ा खुलासा: 2500 की क्षमता वाले हॉल में जुटे 5000 लोग, भीड़ हटाने के लिए छोड़ी गई गैस