नई दिल्ली। पड़ोसी देश नेपाल में मंगलवार देर रात करीब 2 बजे 6.3 तीव्रता का भूकंप आया। इसके झटके भारत के दिल्ली-एनसीआर समेत 6 राज्यों में महसूस किए गए। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक भूकंप 9 नवंबर की रात करीब 1 बजकर 57 मिनट पर आया। इसका केंद्र नेपाल के मणिपुर में था और गहराई जमीन से 10 किलोमीटर नीचे थी।
नेपाल में देर रात डेढ़ घंटे के अंदर दो भूकंप के झटके महसूस किए गए। पहला 1 बजकर 57 मिनट पर और दूसरा 3 बजकर 15 मिनट पर रिकॉर्ड किया गया। भूकंप की तीव्रता 6.3 रही। नेपाल पुलिस ने बताया कि रात दो बजे आए भूकंप से दोती जिले में एक घर गिर गया, जिसमें दबकर 6 लोगों की मौत हो गई, वहीं 5 लोग घायल हो गए। नेपाली सेना भूकंप प्रभावित इलाकों में राहत और बचाव अभियान चला रही है।
भारत में देर रात 6 राज्यों में भूकंप के झटके महसूस किए गए। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, उत्तराखंड और बिहार में भूकंप की वजह से धरती हिली। दिल्ली-एनसीआर में भूकंप आने के बाद लोग घरों से बाहर निकल गए और बहुत देर तक अंदर नहीं गए। जब भूकंप आया तब लोग गहरी नींद में सो रहे थे, तेज झटकों की वजह से उनकी नींद खुली। हालांकि भारत में भूंकप की वजह से कोई जान-माल के नुकसान की खबर सामने नहीं आई है।
भूगर्भ वैज्ञानिकों के अनुसार भूकंप आने की असली वजह टेक्टोनिकल प्लेटों में तेज हलचल होती है। इसके साथ ही उल्का प्रभाव और ज्वालामुखी विस्फोट, माइन टेस्टिंग और न्यूक्लियर टेस्टिंग के कारण भी भूंकप आता है। भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर मापी जाती है। अगर स्केल पर 2.0 या 3.0 की तीव्रता होती है तो इसे हल्का भूकंप माना जाता है, वहीं तीव्रता 6 से अधिक होती हे तो इसे शक्तिशाली भूकंप माना जाता है।
Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका
Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव
मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि मैं एलजी साहब का धन्यवाद देना चाहती हूं कि उन्होंने…
रवींद्र जडेजा की प्रेस कॉन्फ्रेंस विवाद के कारण एक टी20 मैच रद्द किए जाने की…
कुवैत दौरे के दूसरे दिन प्रधानमंत्री मोदी को कुवैत का सर्वोच्च सम्मान ऑर्डर ऑफ मुबारक…
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर ग्रेग चैपल ने विराट कोहली के हालिया खराब फॉर्म को लेकर…
इंग्लैंड ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 और भारत के खिलाफ आगामी सीरीज के लिए अपनी टीम…
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का चौथा मैच मेलबर्न में होने वाला है,…