Lata Mangeshkar death अपनी आवाज को बनाई अपनी पहचान लता मंगेशकर जी का जन्म 28 सितंबर 1929 को मध्य प्रदेश के इंदौर में हुआ। घर की स्थिति अच्छी नहीं थी, जिस कारण उन्हें काफी परेशानियों से जूझना पड़ा पर लता जी ने कभी हार नहीं मानी और उनके गीतों के प्रति प्रतिभा ,लगन और […]
लता मंगेशकर जी का जन्म 28 सितंबर 1929 को मध्य प्रदेश के इंदौर में हुआ। घर की स्थिति अच्छी नहीं थी, जिस कारण उन्हें काफी परेशानियों से जूझना पड़ा पर लता जी ने कभी हार नहीं मानी और उनके गीतों के प्रति प्रतिभा ,लगन और भारी संघर्ष से उन्होंने कामयाबी हासिल की और अपनी आवाज से पूरी दुनिया का दिल जीता।
अपनी आवाज और सुरो से करोड़ो लोगो का दिल जीतने वाली लता जी 30 भाषाओं में लगभग 10 हजार नग्मे गा चुकी हैं. इस कारण उन्हें साल 1989 में दादा साहेब फाल्के अवार्ड से सम्मानित किया गया साथ ही लता जी के गीत हमेशा फैंस के बीच लोकप्रिय रहे है तभी तो उन्हें 2001 में भारत के सबसे बड़े अवार्ड भारत रत्न से भी सम्मानित किया गया था.
संगीत की चाह रखने वालो के मन में एक न एक बार ये सवाल जरूर आता है कि आखिर लता जी ने शादी क्यों नहीं की इसके पीछे का राज़ हम आपको बताते है कहा जाता है लता जी का प्यार अधूरा रह गया था उन्हें गरपुर राजघराने के महाराजा राज सिंह से प्यार हुआ था जो की क्रिकेट के शौक़ीन थे बताते चलें महाराजा राज सिंह लता जी के भाई हृदयनाथ मंगेशकर के दोस्त थे।
खबरों के मुताबिक महाराजा का परिवार किसी राजघराने की स्त्री को बहु बनाना चाहता था और लता जी साधारण लड़की थी पर महाराज अपने
माता-पिता के खिलाफ जाकर शादी नहीं करना चाहते थे, इसी कारण वो आखिर तक अपने किये हुए वादे से मुकरे नहीं।
महाराज क्रिकेट के बहुत शौक़ीन थे उन्होंने लगभग 16 साल तक क्रिकेट खेला और खबरों के अनुसार 20 साल की उम्र में BCCI यानी भारतीय क्रिकेट बोर्ड से भी जुड़े साथ ही नेशनल टीम के चुनाव में भी सिलेक्टर बने इसके आलावा उन्होंने कई बार क्रिकेट टीम के साथ विदेश दौरे का भी प्रबंधन किया है
जब महान गायक लता मंगेशकर जी से पूछा गया कि उन्होंने शादी क्यों नहीं की तो उन्होंने कहा घर की हालत और घर की प्रति उनकी कई जिम्मेदारियां थी जिन्हे उन्होंने कम उम्र में ही निभाना शुरू कर दिया था जिसके चलते उन्होंने कभी शादी करने के बारे में विचार ही नहीं किया