Lata Mangeshkar Crimated नई दिल्ली, Lata Mangeshkar Crimated तीनों सेनाओ की सलामी के साथ लता दी को आज मुंबई के शिवजी पार्क में अंतिम विदाई दी गयी. जल, थल और वायु सेना के अधिकारियों, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, नेता-राजनेता, बॉलीवुड और स्पोर्ट्स के सेलेब्स ने मिलकर लता दी को अलविदा कहा. भाई भतीजे ने दी मुखाग्नि […]
नई दिल्ली, Lata Mangeshkar Crimated तीनों सेनाओ की सलामी के साथ लता दी को आज मुंबई के शिवजी पार्क में अंतिम विदाई दी गयी. जल, थल और वायु सेना के अधिकारियों, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, नेता-राजनेता, बॉलीवुड और स्पोर्ट्स के सेलेब्स ने मिलकर लता दी को अलविदा कहा.
भारत रत्न रही स्वर कोकिला लता दी का पार्थिव शरीर अब पंचतत्व में विलीन हो गया. लता मंगेशकर की अंतिम विदाई पर तीनों सेना, नेता-राजनेता और स्पोर्ट्स समेत भारत के कई सेलेब्स मौजूद रहे. उनको मुखाग्नि उनके भाई हृदयनाथ मंगेशकर और उनके बेटे आदित्य ने दी. लता मंगेशकर जी के निधन के शोक में दो दिन का राष्ट्रीय शोक रहेगा. पूरे राष्ट्र में 2 दिनों तक झंडा आधा झुका रहेगा.
लता जी के अंतिम संस्कार में उद्धव ठाकरे, शरद पवार, सचिन तेंदुलकर और शाहरुख़ खान भी पहुंचे। जहां नम आखों से सुर कोकिला को अंतिम विदाई दी गई. भारत की रत्न गायिका को अलविदा कहने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी पहुंचे. जहाँ सभी बड़ी हस्तियों ने लता ताई को श्रद्धांजलि दी.
भारत रत्न’ स्वर कोकिला लता मंगेशकर ने आज पूरी दुनिया से अलविदा लिया. 92 साल की उम्र में लता मंगेशकर ने रविवार (6 फरवरी, 2022) सुबह मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में अंतिम सांस ली. कोरोना से पीड़ित होने के बाद लता मंगेशकर को 8 जनवरी को अस्पताल में भर्ती कराया था, तब से ही लता मंगेशकर वहां भर्ती थीं. लम्बे समय से बीमार चल रही लता मंगेशकर ने आज पूरी दुनिया को अलविदा कह दिया.
देश और दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए हमे फॉलो करें फेसबुक,ट्विटर