Lata Mangeshkar Chowk:
अयोध्या। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज अयोध्या में लता मंगेशकर चौक का लोकार्पण किया। इस अवसर पर सुर साम्राज्ञी के परिवार के लोग, केंद्रीय पर्यटन संस्कृति मंत्री जी किशन रेड्डी, राज्य के पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह समेत कई दिग्गज लोग मौजूद रहे।
प्रधानमंत्री मोदी ने किया ट्वीट
प्रधानमंत्री मोदी ने आज लता मंगेशकर की 93वीं जयंती पर ट्वीट कर उन्हें नमन किया। उन्होंने लिखा कि लता दीदी की जयंती पर उन्हें नमन। उनसे हुई अनगिनत बातचीत जो मुझे याद है। मुझे खुशी है कि आज अयोध्या में एक चौक का नाम लता जी के नाम पर रखा जाएगा। यह उनके प्रति एक उपयुक्त श्रद्धांजलि होगी।
प्रदर्शनी भी लगाई गई है
अयोध्या के जिलाधिकारी ने नीतिश कुमार ने बताया कि लता चौक के लोकार्पण के अवसर को भव्य बनाने के लिए राम कथा पार्क में एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। इसके साथ ही लता मगेंशकर के जीवन पर आधारित एक प्रदर्शनी का भी लगाई गई है।
वीणा की प्रतिमा हुई स्थापित
बता दें कि लता मंगेशकर चौक के पास 40 फीट लंबी और 14 टन वजनी वीणा को स्थापित किया गया है। इसके साथ ही चौक के बीच में चारों तरफ 92 कमल की आकृति के पत्थर के फूल लगाए गए हैं। वीणा में सरस्वती मां का चित्र भी उकेरा गया है। इसका निर्माण मूर्तिकार राम सुतार ने किया है। वीणा को बनाने में दो महीने का वक्त लगा है।
यह भी पढ़ें-
Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका
Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव