नई दिल्ली. पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के निधन के बाद पूरे देश में शोक का माहौल है. राजनीतिक हस्तियां ही नहीं बल्कि बॉलीवुड भी अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि अर्पित कर रहा है. इस बीच स्वर कोकिला लता मंगेशकर ने अटल बिहारी वाजपेयी की कुछ कविताएं अपनी आवाज में रिकॉर्ड कर उन्हें अर्पित की हैं. लता मंगेशकर ने लिखा है, ‘मेरे दद्दा अटलजी एक साधुपुरुष थे. हिमालय जैसे ऊँचे थे और गंगा जैसे पवित्र थे. मैंने उनकी कुछ कविताएँ जब रेकॉर्ड की थीं तब ये एक कविता अल्बम में नहीं थी. वो कविता मैं आज उनकी याद को अर्पण करती हूँ.’
लता मंगेशकर ने इससे पहले कहा था कि ऋषितुल्य पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी जी के स्वर्गवास की बात सुनके मुझे ऐसा लगा जैसे मेरे सिर पर पहाड़ टूटा है, क्योंकि मैं उनको पिता समान मानती थी और उन्होंने मुझे अपनी बेटी बनाया था. मुझे वो इतने प्रिय थे कि मैं उनको दद्दा कहके बुलाती थी. आज मुझे वैसा दुख हुआ है जैसे मेरे पिता जी के स्वर्गवास के समय हुआ था. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे.
लता मंगेशकर ने अटल बिहारी वाजपेयी की मौत पर कहा, ‘महान पुरुषों के जीवन को समझने में, मैंने पाया कि उनकी जीत खुद खत्म हो गई थी. एक व्यक्ति जो इसे प्रतिबिंबित करता था वे अटलजी थे. जीवन और मृत्यु की दो सबसे गहन वास्तविकताओं की उनकी विकसित और आध्यात्मिक प्रशंसा ने उन्हें अपने साथ शांति में भेज दिया. वे एक अद्वितीय नेता थे लेकिन मेरे लिए हमेशा दद्दा ही रहेंगे. उन्हें नमन.
फिल्मों के शौकीन अटल बिहारी वाजपेयी ने दोस्त के साथ देखी थी रेखा की उमराव जान
अक्टूबर में खुदरा महंगाई दर एक बार फिर भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की सीमा को…
वीडियो इतना वायरल हो गया कि पुलिस के हाथों लग गई। पुलिस ने इसे ध्यान…
महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई से चोरी का एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है, जो इलाके…
उत्तर प्रदेश के कन्नौज से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां…
असम के दीमा हसाओ जिले में कोयला खदान में फंसे 9 मजदूरों को बचाने के…
भूकंप प्रभावित लोगों को बचाने के लिए चीन की स्टेट काउंसिल ने भूकंप प्रभावित शहर…