मुंबई, भारत की स्वर कोकिला लता मंगेशकर के नाम पर शुरू किया गया सम्मान ‘लता दीनानाथ मंगेशकर अवॉर्ड’ आज पहली बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दिया गया. जहां इस सम्मान को लेते वक्त पीएम ने लता दीदी और उनके संगीत को याद किया.
‘लता दीनानाथ मंगेशकर अवॉर्ड’ पहली बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दिया गया. जहां इस सम्मान समारोह का आयोजन मुंबई में किया गया. इस सम्मान को लेते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, मैं संगीत का कोई जानकार तो नहीं हूँ, लेकिन सांस्कृतिक बोध से मुझे ये लगता है कि संगीत एक साधना और भावना है. जो अव्यक्त को व्यक्त कर दे- संगीत वो शब्द है. संगीत व्यक्त में ऊर्जा का, चेतना का संचार करने का काम भी करता है- ये वो नाद है और जो चेतन में भाव और भावना भर दे, उसे सृष्टि और संवेदना की पराकाष्ठा तक पहुंचा दे”
प्रधानमंत्री. ने आगे अपने संबोधन में कहा कि संगीत आपमें वीर रस भरता है साथ ही संगीत मातृत्व और ममता की भी अनुभूति करवा सकता है. उन्होंने आगे कहा, कि संगीत राष्ट्रभक्ति और कर्तव्यबोध का अनुभव भी संगीत से होता है. आगे उन्होंने लता मंगेशकर को याद करते हुए कहा, लता दीदी सुर साम्राज्ञी के अलावा मेरी बड़ी बहन भी थीं. पीढ़ियों को प्रेम और भावना का उपहार देने वाली लता दीदी से अपनी बहन जैसा प्रेम मिला हो, इससे बड़ा सौभाग्य और क्या हो सकता है?
दिवंगत सुर कोकिला लता मंगेशकर की याद में शुरू किया गया सम्मान दीनानाथ मंगेशकर अवॉर्ड अबसे हर साल किसी एक व्यक्ति को दिया जाएगा. इसकी घोषणा मास्टर दीनानाथ मंगेशकर स्मृति प्रतिष्ठान चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा की गयी है. जहां इस साल ये सम्मान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दिया जाएगा. ये सम्मान उन लोगों को दिया जाएगा जिन्होंने भारत इसके लोगों और इस समाज के लिए महत्वपूर्ण योगदान दिया है. पीएम मोदी को ये सम्मान देश और समाज की निःस्वार्थ सेवा के लिए दिया जाएगा.
यह भी पढ़ें:
भव्य महाकुंभ के मेले दुनियाभर से श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस दौरान त्रिवेणी संगम पर आस्था…
उत्तर प्रदेश के इटावा में एक किशोर को जबरन किन्नर बनाने का मामला सामने आया…
गृह मंत्री शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष के इस्तीफा मांगने वाली मांग का भी जवाब दिया।…
परीक्षा पे चर्चा 2025' के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक छात्र 14 जनवरी 2025 तक…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की दुनिया में कई कंपनियां एक दूसरे से प्रतिस्पर्धा कर रही हैं।…