अहमदाबादः गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के चुनाव के लिए पार्टियां पूरा जोर लगा रही हैं. इसी कड़ी में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी साबरमती नदी से मेहसाणा जिले के धरोई बांध तक सी-प्लेन में सफर करेंगे. इसके बाद पीएम मोदी धरोई डैम जाकर अंबाजी मंदिर के दर्शन करेंगे. बता दें कि यह देश में इस तरह के विमान में अब तक की पहली उड़ान होगी. उन्होंने चुनाव रैली में संबोधित करते हुए घोषणा की, ‘‘मंगलवार को देश के इतिहास में पहली बार कोई सी-प्लेन साबरमती नदी पर उतरेगा. मैं धरोई बांध पर उतरने के बाद सी-प्लेन से अंबाजी जाऊंगा और वापस आऊंगा.’’
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि ‘‘हमारी पार्टी (भाजपा) ने कल मेरे रोडशो की योजना बनायी थी, लेकिन प्रशासन ने उसकी मंजूरी नहीं दी और मेरे पास समय था, इसलिए मैंने सी-प्लेन से अंबाजी जाने का फैसला किया.’’ उन्होंने कहा, ‘‘हमारे पास हर जगह हवाईअड्डे नहीं हो सकते, इसलिए हमारी सरकार ने ये सी-प्लेन लाने की योजना बनायी है.’’ जहां एक तरफ पीएम मोदी अंबाजी मंदिर में दर्शन करने पहुंचेंगे वहीं कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी जगन्नाथ मंदिर में माथा टेकेंगे.
बता दें कि सोमवार को पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी व पाटीदार अनामत आंदोलन समिति के संयोजक हार्दिक पटेल के रोड शो कैंसिल कर दिए थे. पुलिस ने कहा है कि चुनाव रोड शो की इजाजत नहीं देता. रोड शो भीड़भाड़ वाले इलाके में होने थे जिसके चलते लोगों को परेशानी होती. पुलिस के इजाजत न देने का बाद भी हार्दिक पटेल ने रोड शो किया था. गुजरात चुनाव का दूसरा चरण के लिए मतदान 14 दिसंबर को होना है जिसके चलते पार्टियां जोर-शोर प्रचार करने में लगी हैं.
यह भी पढ़ें- गुजरात चुनाव 2017: मंगलवार को प्रचार का अंतिम दिन, पीएम मोदी और राहुल गांधी करेंगे कई जनसभाएं
कांग्रेस अध्यक्ष चुने गए राहुल गांधी, PM मोदी ने दी ‘सफल कार्यकाल’ की बधाई
इजरायली रक्षा उद्योग हथियारों की बिक्री में बड़े रेकॉर्ड की ओर बढ़ रहा है। एल्बिट…
Apple ने अपने एक रिपोर्ट में कहा कि Siri मार्केटिंग प्रोफाइल, विज्ञापन या बिक्री के…
दिल्ली में बीजेपी की चुनाव समिति की बैठक चल रही है। इस मीटिंग में दिल्ली…
सुब्रमण्यम ने एक वायरल वीडियो में कहा कि अगर भारत को वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धी…
सीएम योगी ने पीएम मोदी को महाकुंभ-2025 में आने का निमंत्रण दिया है। बताया जा…
चीनी सरकार तिब्बत में बह्मपुत्र नदी पर बड़ा बांध बना रही है। चीन के इस…