रोड शो कैंसिल होने के बाद बीजेपी का नया प्लान, सी-प्लेन से अंबाजी मंदिर जाएंगे पीएम मोदी

रोड शो कैंसिल होने के बाद बीजेपी ने चुनाव प्रचार का एक नया तरीका निकाला है. मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी साबरमती नदी से धरोई बांध तक सी-प्लेन में सफर करेंगे. जिसके बाद वह अंबाजी मंदिर में दर्शन करेंगे. वहीं राहुल गांधी भी जगन्नाथ मंदिर में माथा टेकेंगे.

Advertisement
रोड शो कैंसिल होने के बाद बीजेपी का नया प्लान, सी-प्लेन से अंबाजी मंदिर जाएंगे पीएम मोदी

Aanchal Pandey

  • December 12, 2017 10:02 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

अहमदाबादः गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के चुनाव के लिए पार्टियां पूरा जोर लगा रही हैं. इसी कड़ी में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी साबरमती नदी से मेहसाणा जिले के धरोई बांध तक सी-प्लेन में सफर करेंगे. इसके बाद पीएम मोदी धरोई डैम जाकर अंबाजी मंदिर के दर्शन करेंगे. बता दें कि यह देश में इस तरह के विमान में अब तक की पहली उड़ान होगी. उन्होंने चुनाव रैली में संबोधित करते हुए घोषणा की, ‘‘मंगलवार को देश के इतिहास में पहली बार कोई सी-प्लेन साबरमती नदी पर उतरेगा. मैं धरोई बांध पर उतरने के बाद सी-प्लेन से अंबाजी जाऊंगा और वापस आऊंगा.’’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि ‘‘हमारी पार्टी (भाजपा) ने कल मेरे रोडशो की योजना बनायी थी, लेकिन प्रशासन ने उसकी मंजूरी नहीं दी और मेरे पास समय था, इसलिए मैंने सी-प्लेन से अंबाजी जाने का फैसला किया.’’ उन्होंने कहा, ‘‘हमारे पास हर जगह हवाईअड्डे नहीं हो सकते, इसलिए हमारी सरकार ने ये सी-प्लेन लाने की योजना बनायी है.’’ जहां एक तरफ पीएम मोदी अंबाजी मंदिर में दर्शन करने पहुंचेंगे वहीं कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी जगन्नाथ मंदिर में माथा टेकेंगे.

बता दें कि सोमवार को पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी व पाटीदार अनामत आंदोलन समिति के संयोजक हार्दिक पटेल के रोड शो कैंसिल कर दिए थे. पुलिस ने कहा है कि चुनाव रोड शो की इजाजत नहीं देता. रोड शो भीड़भाड़ वाले इलाके में होने थे जिसके चलते लोगों को परेशानी होती. पुलिस के इजाजत न देने का बाद भी हार्दिक पटेल ने रोड शो किया था. गुजरात चुनाव का दूसरा चरण के लिए मतदान 14 दिसंबर को होना है जिसके चलते पार्टियां जोर-शोर प्रचार करने में लगी हैं.

यह भी पढ़ें- गुजरात चुनाव 2017: मंगलवार को प्रचार का अंतिम दिन, पीएम मोदी और राहुल गांधी करेंगे कई जनसभाएं

कांग्रेस अध्यक्ष चुने गए राहुल गांधी, PM मोदी ने दी ‘सफल कार्यकाल’ की बधाई

 

Tags

Advertisement