श्रीनगर. गुरुवार को राइजिंग कश्मीर के एडीटर शुजात बुखारी की हत्या के मामले में एक बड़ा खुलासा सामने आया है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार शुजात बुखारी की हत्या में लश्कर आतंकी नावेद का हाथ बताया जा रहा है. इससे पहले जम्मू कश्मीर पुलिस ने तीन संदिग्धों की सीसीटीवी फुटेज जारी की थी. बता दें कि गुरुवार को तीन बाइक सवार आतंकियों ने श्रीनगर में राइजिंग कश्मीर अखबार के संपादक शुजात बुखारी की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना के बाद डीजीपी ने इसे आतंकी हमला बताया था. इस हमले में बुखारी की सुरक्षा में तैनात 2 जवानों की भी मौत हो गई.
शुजात बुखारी की गुरुवार को श्रीनगर के प्रेस कॉलोनी में उनके ऑफिस के बाहर अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी. खबर के अनुसार बुखारी पर हमलावरों ने कई गोलियां चलाई थीं. वहीं इस हमले में उनके दो बॉडीगार्ड भी मारे गए थे. शुजात बुखारी की हत्या की गृहमंत्री राजनाथ सिंह, मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती, पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला समेत कई नेताओं ने दुख जताते हुए निंदा की थी. नेताओं ने इस घटना को मीडिया पर कायरतापूर्ण हमला करार दिया.
बुखारी पत्रकारिता के अलावा कश्मीर में शांति प्रयासों में हमेशा सक्रिय रहने वालों में शामिल थे और इसके लिए कई बार कई तरह के आयोजन भी करते रहते थे. जम्मू कश्मीर के डीजीपी एसपी वैद ने बुखारी की हत्या को आतंकी हमला बताते हुए बहुत दुर्भाग्यपूर्ण घटना करार दिया था. बता दें कि शुजात पर पहले भी हमला हुआ था और 2000 से उनको पुलिस सुरक्षा भी मिली हुई थी.
श्रीनगर में रमजान में बड़ा हमला, राइजिंग कश्मीर के संपादक शुजात बुखारी की हत्या, गार्ड की भी मौत
अमृता सुभाष ने एक बार खुलासा किया था कि 'सेक्रेड गेम्स' की शूटिंग के दौरान…
आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी को चिट्ठी लिखी है। केजरीवाल ने अपने पत्र…
महाराष्ट्र के पंचगनी हिल स्टेशन से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है,…
होटल और ट्रैवल बुकिंग कंपनी ओयो होटल्स ने हाल ही में अपनी नई नीति के…
बोनी ब्लू पहले ये दावा कर चुकी है कि वो 158 छात्रों के साथ संबंध…
अमेरिका की हॉलीवुड सिटी में आग की लपटें कहरल बनकर धधक रही हैं। जानकारी के…