India Corona Update: दशहरे के दिन बड़ी एक्टिव कोरोना केसों की संख्या, पिछले दिन की तुलना में मिले 30 फीसद अधिक मरीज

नई दिल्ली। देश में कोरोना के नए मामलों लगातार उतार-चढ़ाव जारी है, स्वास्थ मंत्रालय द्वारा जारी किए गए नए कोरोना रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटे के दौरान देश में कुल 2,468 नए मामले सामने आए हैं। 24 घंटे में सामने आए 2,468 एक्टिव केस इस समय पूरा देश दशहरा और नवरात्रि के त्योहार में […]

Advertisement
India Corona Update: दशहरे के दिन बड़ी एक्टिव कोरोना केसों की संख्या, पिछले दिन की तुलना में मिले 30 फीसद अधिक मरीज

SAURABH CHATURVEDI

  • October 5, 2022 12:41 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। देश में कोरोना के नए मामलों लगातार उतार-चढ़ाव जारी है, स्वास्थ मंत्रालय द्वारा जारी किए गए नए कोरोना रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटे के दौरान देश में कुल 2,468 नए मामले सामने आए हैं।

24 घंटे में सामने आए 2,468 एक्टिव केस

इस समय पूरा देश दशहरा और नवरात्रि के त्योहार में डूबा हुआ है, वहीं दूसरी तरफ कोरोना फिर अपना पैर पसार रहा है। भारत के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार यानि आज सुबह 8.00 बजे कोरोना वायरस को लेकर ताजा अपडेट्स जारी किया, जिसके मुकाबिक पिछले 24 घंटे के दौरान कुल 2,468 नए मामले सामने आए हैं, जो की एक दिन पहले की तुलना में 500 अधिक केस हैं। बता दें कि एक दिन पहले 1968 संक्रमित पाए गए थे।

मंगलवार को देश में 17 संक्रमितों की मौत

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी नए कोरोना रिपोट्स के मुतांबिक पिछले 24 घंटे 17 संक्रमितों की मौत हुई है। वहीं इस समय भारत में कुल 33,318 उपचाराधीन मरीज मौजूद हैं। जिनकी संख्या एक दिन पहले की तुलना में 1,280 कम है। बता दें कि अब तक कुल 5,28,733 लोग इस घातक महामारी से दम तोड़ चुके हैं, जबकि इस दौरान 4,40,39,883 लोग इससे उभर चुके हैं।

एक दिन पहले 15 कोरोना मरीजों की मौत

भारत में कोरोना के नए केसों की संख्या में लगातार कमी देखी जा रही है। भारतीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार यानि कल सुबह 8.00 बजे कोरोना वायरस के नए रिपोर्ट पेश किए थे, जिसके अनुसार पिछले 24 घंटे के दौरान कुल 1,968 नए कोरोना मरीज सामने आए थे वहीं इस दौरान 15 मरीजों की मौत हुई थी।

Advertisement