Advertisement

Land-For-Jobs Scam: तेजस्वी यादव की बढ़ी दिक्कतें, मामले में CBI करेगी आज पूछताछ

पटना: बिहार में जमीन के बदले नौकरी मामले में आज डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव CBI की स्पेशल कोर्ट में पेश होंगे. वहीं आज बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी दिल्ली स्थित सीबीआई हेडक्वार्टर में हाजिर होंगे. मिली जानकारी के अनुसार, दिल्ली हाई कोर्ट ने तेजस्वी यादव को आज यानी शनिवार को CBI के सामने पेश होने के […]

Advertisement
Land-For-Jobs Scam: तेजस्वी यादव की बढ़ी दिक्कतें, मामले में CBI करेगी आज पूछताछ
  • March 25, 2023 10:02 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

पटना: बिहार में जमीन के बदले नौकरी मामले में आज डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव CBI की स्पेशल कोर्ट में पेश होंगे. वहीं आज बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी दिल्ली स्थित सीबीआई हेडक्वार्टर में हाजिर होंगे. मिली जानकारी के अनुसार, दिल्ली हाई कोर्ट ने तेजस्वी यादव को आज यानी शनिवार को CBI के सामने पेश होने के लिए कहा गया था. वहीं अब तक इस मामले में सीबीआई तेजस्वी को तीन बार समन भेज चुकी है.

खबर के मुताबिक, इस मामले में तेजस्वी यादव तीसरी बार भी सीबीआई के सामने हाजिर नहीं हुए थे. इसी के चलते तेजस्वी ने दिल्ली हाई कोर्ट में एक याचिका दर्ज की थी. वहीं इस मामले पर हाई कोर्ट में तेजस्वी के वकील का कहना था कि इसी के बाद वह दिल्ली हाईकोर्ट में एक याचिका दर्ज की थी.

पत्नी की तबीयत खराब होने के कारण तेजस्वी नहीं हुए थे पेश

सीबीआई के सामने पेश ना होने के बाद तेजस्वी यादव का कहना था कि इन दिनों उनकी पत्नी की तबियत कुछ ठीक नहीं है. वहीं तेजस्वी की पत्नी राजश्री इस समय प्रेग्नेंट हैं. मिली जानकारी के मुताबिक इससे पहले भी तेजस्वी यादव सीबीआई की पूछताछ के लिए पेश नहीं हुए है. इसी के चलते सीबीआई के सामने पूछताछ के लिए पेशी को लेकर उन्होंने असमर्थता जताई थी.

क्या है पूरा मामला?

दरअसल ये मामला राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव के साल 2004 से 2009 के बीच रेल मंत्री रहने के समय हुआ था. उस वक्त उनके परिवार को उपहार में दी गई या बेची गई जमीन के बदले रेलवे में हुई नौकरियों से संबंधित था. इस मामले पर फिर सीबीआई ने अपनी चार्जशीट में आरोप लगाया था है कि इन भर्ती के लिए तय मानकों का उल्लंघन करते हुए रेलवे में नियुक्तियां की गईं थीं.

 

 

Mumbai में बागेश्वर धाम के दिव्य दरबार में हुई चोरी, चोरों ने लाखों के गहनों पर किया हाथ साफ

Amritpal Singh की गिरफ्तारी को लेकर ‘वारिस पंजाब दे’ के वकील का दावा, ‘हो सकता है एनकाउंटर’

 

Advertisement