नई दिल्ली। बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव से ईडी की पूछताछ(Land For Job Scam) खत्म हो चुकी है। ये पूछताछ करीब साढ़े 8 घंटे तक चली। जिसके बाद तेजस्वी यादव ने ईडी कार्यालय से निकलते समय अपने समर्थकों और पार्टी कार्यकर्ताओं का अभिवादन मुस्कुराते हुए किया। गाड़ी में बैठने से पहले उन्होंने विक्ट्री साइन भी दिखाया। इस दौरान, तेजस्वी यादव जब बाहर निकले तो उनके समर्थकों ने जमकर नारेबाजी की। समर्थकों ने तेजस्वी यादव जिंदाबाद लालू यादव जिंदाबाद के नारे लगाते हुए तेजस्वी को ईडी कार्यालय से विदा किया।
बता दें कि बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री व आरजेडी नेता तेजस्वी यादव से ईडी द्वारा सुबह साढ़े 11 बजे से रात 8 बजे तक पूछताछ चली। इस दौरान, ईडी के अधिकारियों ने उनसे कई सवाल-जवाब किए। इस बीच पटना ईडी दफ्तर के बाहर तेजस्वी यादव के समर्थक और नेता डंटे रहे। वहीं कल यानी सोमवार को आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव से ईडी अधिकारियों ने लगभग 10 घंटे पूछताछ की। इस मामले(Land For Job Scam) को लेकर ईडी ने लगातार तेजस्वी यादव लालू यादव सहित परिवार के कई लोगों को समन जारी किया था। लेकिन सभी लोग ईडी के सामने पेश नहीं हो पाए थे।
दरअसल, नौकरी के बदले जमीन घोटाला मामले(Land For Job Scam) में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने दिल्ली की राउज एवेन्यू को बताया कि वह फरवरी 2024 के अंत तक एक पूरक आरोप पत्र दायर करेगी। वहीं, इस मामले में ईडी ने प्रेस नोट जारी कर लालू यादव के परिवार पर कई आरोप लगाए। ईडी के प्रेस नोट के अनुसार, राबड़ी देवी की गौशाला के पूर्व कर्मचारी (हृदयानंद चौधरी) भी नौकरी के बदले जमीन मामले में शामिल थे, जिसे लालू यादव की बेटी हेमा यादव को ट्रांसफर किया गया था।
ये भी पढ़ें- पूर्व विदेश-मंत्री जसवंत सिंह की बहू की कार हादसे में मौत, बेटे मानवेंद्र की हालत गंभीर
मदरसों पर कितना खर्च किया जा रहा है और कितने मदरसे हैं। एक रिपोर्ट के…
बिहार के पूर्व मंत्री शिवचंद्र राम ने कहा कि गृह मंत्री शाह के बाबा साहेब…
मुंबई के गेटवे ऑफ इंडिया से एलीफेंटा द्वीप जाते समय नाव पलटने से बड़ा हादसा…
महिला कांस्टेबल ने पूर्व थानेदार विजय दर्शन पर यौन उत्पीड़न के गंभीर आरोप लगाए हैं।…
कई लोगों ने सवाल उठाया है कि तमिलनाडु में कई बार आतंकी हमलों को अंजाम…
फडणवीस-उद्धव की मुलाकात पर डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे की प्रतिक्रिया आ गई है। शिंदे ने…