• होम
  • देश-प्रदेश
  • Land For Job Scam: साढ़े 8 घंटे की पूछताछ के बाहर आए तेजस्वी यादव, समर्थकों का किया अभिवादन

Land For Job Scam: साढ़े 8 घंटे की पूछताछ के बाहर आए तेजस्वी यादव, समर्थकों का किया अभिवादन

नई दिल्ली। बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव से ईडी की पूछताछ(Land For Job Scam) खत्म हो चुकी है। ये पूछताछ करीब साढ़े 8 घंटे तक चली। जिसके बाद तेजस्वी यादव ने ईडी कार्यालय से निकलते समय अपने समर्थकों और पार्टी कार्यकर्ताओं का अभिवादन मुस्कुराते हुए किया। गाड़ी में बैठने से […]

Tejashwi Yadav
inkhbar News
  • January 30, 2024 9:14 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्ली। बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव से ईडी की पूछताछ(Land For Job Scam) खत्म हो चुकी है। ये पूछताछ करीब साढ़े 8 घंटे तक चली। जिसके बाद तेजस्वी यादव ने ईडी कार्यालय से निकलते समय अपने समर्थकों और पार्टी कार्यकर्ताओं का अभिवादन मुस्कुराते हुए किया। गाड़ी में बैठने से पहले उन्होंने विक्ट्री साइन भी दिखाया। इस दौरान, तेजस्वी यादव जब बाहर निकले तो उनके समर्थकों ने जमकर नारेबाजी की। समर्थकों ने तेजस्वी यादव जिंदाबाद लालू यादव जिंदाबाद के नारे लगाते हुए तेजस्वी को ईडी कार्यालय से विदा किया।

 

सोमवार को हुई थी लालू यादव से पूछताछ

बता दें कि बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री व आरजेडी नेता तेजस्वी यादव से ईडी द्वारा सुबह साढ़े 11 बजे से रात 8 बजे तक पूछताछ चली। इस दौरान, ईडी के अधिकारियों ने उनसे कई सवाल-जवाब किए। इस बीच पटना ईडी दफ्तर के बाहर तेजस्वी यादव के समर्थक और नेता डंटे रहे। वहीं कल यानी सोमवार को आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव से ईडी अधिकारियों ने लगभग 10 घंटे पूछताछ की। इस मामले(Land For Job Scam) को लेकर ईडी ने लगातार तेजस्वी यादव लालू यादव सहित परिवार के कई लोगों को समन जारी किया था। लेकिन सभी लोग ईडी के सामने पेश नहीं हो पाए थे।

ED का आरोप

दरअसल, नौकरी के बदले जमीन घोटाला मामले(Land For Job Scam) में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने दिल्ली की राउज एवेन्यू को बताया कि वह फरवरी 2024 के अंत तक एक पूरक आरोप पत्र दायर करेगी। वहीं, इस मामले में ईडी ने प्रेस नोट जारी कर लालू यादव के परिवार पर कई आरोप लगाए। ईडी के प्रेस नोट के अनुसार, राबड़ी देवी की गौशाला के पूर्व कर्मचारी (हृदयानंद चौधरी) भी नौकरी के बदले जमीन मामले में शामिल थे, जिसे लालू यादव की बेटी हेमा यादव को ट्रांसफर किया गया था।

ये भी पढ़ें- पूर्व विदेश-मंत्री जसवंत सिंह की बहू की कार हादसे में मौत, बेटे मानवेंद्र की हालत गंभीर