पटना: केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई आरजेडी प्रमुख लालू यादव से दोबारा पूछताछ करने पहुंची। इससे पहले सीबीआई ने सोमवार को राबड़ी देवी से पूछताछ की थी। आपको बता दें, ये पूछताछ IRCTC घोटाला (लैंड फॉर जॉब स्कैम) में चल रही है। मंगलवार को सीबीआई की राज्यसभा सांसद मीसा भारती के आवास पर लालू यादव और […]
पटना: केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई आरजेडी प्रमुख लालू यादव से दोबारा पूछताछ करने पहुंची। इससे पहले सीबीआई ने सोमवार को राबड़ी देवी से पूछताछ की थी। आपको बता दें, ये पूछताछ IRCTC घोटाला (लैंड फॉर जॉब स्कैम) में चल रही है। मंगलवार को सीबीआई की राज्यसभा सांसद मीसा भारती के आवास पर लालू यादव और उनकी बड़ी बेटी से पूछताछ कर रही है। अब आरजेडी का भी बयान सामने आया है, जिसमें वो कह रहे हैं कि “सत्ता स्थाई नहीं होती है, हाथ से सत्ता गई तो भाजपा के नेताओं को भी परेशानी झेलनी होगी।
आरजेडी प्रवक्ता प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने आरोप लगते हुए कहा है कि सीबीआई बीजेपी और केंद्र सरकार के इशारों पर लालू परिवार को परेशान कर रही है। लालू यादव की बढ़ती लोकप्रियता से विरोधी दल के नेताओं में डर है। उन्होंने कहा- ” पूर्णिया की रैली के बाद से लालू परिवार के खिलाफ सीबीआई, ईडी और इनकम टैक्स डिपार्टमेंट का इस्तेमाल किया जा रहा है।
सीबीआई की पूछताछ पर शक्ति सिंह ने कहा- सीबीआई के अधिकारी बस अपने आका के आदेश मान रहे है। इसमें उनका कोई दोष नहीं है। वह अपने आका के कहने पर ही विपक्ष के नेताओं के घर पहुंच जाते हैं। लेकिन बीजेपी वालों को ये यह याद रखना चाहिए की सत्ता कभी स्थाई नहीं होती। एक दिन उनके हाथ से भी सत्ता चली जाएगी तब बीजेपी वालों को भी परेशान होगी।
इसी बीच लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने ट्वीट किया है औ कहा, मेरे पापा को लगातार परेशान किया जा रहा है। पापा को परेशान करना ठीक नहीं है। सबकुछ याद रखा जाएगा। समय बलवान होता है और इसमें बड़ी ताकत होती है। यह याद रखना होगा। सीबीआई ने लैंड फॉर जॉब स्कैम मामले को लेकर लालू को समन भेजा था। आल लालू यादव से सीबीआई पूछताछ कर रही है।
आपको बता ये केस 14 साल पुराना है, जब लालू यादव रेल मंत्री थे। दावा है कि इस दौरान लालू यादव ने रेलवे में लोगों को नौकरी देने के बदले उनकी जमीन लिखवा ली थी। गौरतलब है कि लालू यादव 2004 से 2009 तक रेल मंत्री रहे थे। इस मामले में सीबीआई ने 18 मई को केस दर्ज किया था। सीबीआई का कहना है कि पहले लोगों को रेलवे में ग्रुप डी के पदों पर सब्स्टीट्यूट के तौर पर भर्ती करवाया गया और जब उनके परिवारवालों ने जमीन का सौदा किया तो उन्हें नियमित कर दिया गया।
दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!
India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार