पटना: लैंड फॉर जॉब घोटाले मामले में बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पर केस चलेगा या नहीं इस बात का निर्णय दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में होगा. सीबीआई के विशेष कोर्ट में लैंड फॉर जॉब घोटाले मामले की आज सुनवाई होगी. सीबीआई की ओर से दायर चार्जशीट को कोर्ट स्वीकार कर अगर केस चलाने की अनुमति देती है तो बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव की मुश्कीलें बढ़ सकती हैं. बता दें कि सीबीआई ने लैंड फॉर जॉब मामले में इसी साल 3 जुलाई को तेजस्वी के खिलाफ चार्जशीट दाखिल किया था।
लैंड फॉर जॉब घोटाले मामले में दाखिल सप्लीमेंट्री चार्जशीट में पूर्व रेलमंत्री लालू यादव के खिलाफ मुकदमा चलाने के लिए गृह मंत्रालय ने इजाजत दे दी थी. वहीं नौकरी के बदले जमीन लेने के मामले में बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के खिलाफ दाखिल सीबीआई की सप्लीमेंट्री चार्जशीट पर संज्ञान लेने पर हुई सुनवाई के दौरान सीबीआई ने राऊज एवेन्यू कोर्ट को जानकारी दी. बता दें कि सीबीआई ने 3 जुलाई को लैंड फॉर जॉब घोटाले मामले में सप्लीमेंट्री चार्जशीट दाखिल की थी।
बता दें कि पूर्व रेलमंत्री लालू यादव पर साल 2004 से 2009 के दौरान रेलवे के ग्रुप डी अभ्यर्थियों से नौकरी देने के नाम पर जमीन लेने का आरोप लगा था. इसके बाद इस मामले में सीबीआई ने लालू यादव, उनकी पत्नी राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव समेत 16 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया था. इस मामले में सीबीआई ने एक महीने पहले केंद्र सरकार से लालू के खिलाफ केस चलाने की अनुमति मांगी थी. इसके बाद आरोपी पूर्व रेलमंत्री लालू यादव के खिलाफ इस मामले में दाखिल सप्लीमेंट्री चार्जशीट में मुकदमा चलाने की गृह मंत्रालय ने इजाजत दे दी. वहीं केंद्र सरकार से सीबीआई ने लालू यादव के अलावा रेलवे के 3 अधिकारियों के खिलाफ भी मुकद्दमा चलाने की अनुमति मांगी थी।
न्यूजक्लिक को चीन से मिली फंडिंग? ED की जांच में बड़ा खुलासा, जानिए पूरा मामला
पॉपुलर टीवी शो ‘अनुपमा’ में राही का किरदार निभा रहीं अलीशा परवीन को अचानक शो…
लोग आज के समय में एक्सपेरिमेंट के नाम पर कुछ भी कर रहे हैं। कुछ…
इसकी वजह कुछ और नहीं बल्कि दोनों के बीच छिड़ा विवाद है, लेकिन हाल ही…
नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई हनी सिंह की डॉक्यूमेंट्री 'यो यो हनी सिंह : फेमस' उनकी…
सोशल मीडिया पर लोग खाने-पीने की चीजों के साथ अक्सर तरह-तरह के एक्सपेरिमेंट करते रहते…
सचिन मीना और सीमा हैदर का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें सीमा प्रेग्नेंसी…