नई दिल्ली/पटना: लालू परिवार की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. एक ओर जहां बिहार में नीतीश कुमार के एनडीए में जाने की खबरों से महागठबंधन की सरकार पर संकट के बादल छाए हैं. वहीं दूसरी ओर दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट ने रेलवे में जमीन लेकर नौकरी देने के मामले में […]
नई दिल्ली/पटना: लालू परिवार की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. एक ओर जहां बिहार में नीतीश कुमार के एनडीए में जाने की खबरों से महागठबंधन की सरकार पर संकट के बादल छाए हैं. वहीं दूसरी ओर दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट ने रेलवे में जमीन लेकर नौकरी देने के मामले में बिहार की पूर्व सीएम राबड़ी देवी, उनकी बेटी मीसा, हेमा और अन्य आरोपियों को समन जारी किया है. कोर्ट ने ईडी की चार्जशीट पर संज्ञान लेते हुए सभी आरोपियों को 9 फरवरी को अदालत में पेश होने के लिए कहा है.
गौरतलब है कि, लैंड फॉर जॉब स्कैम का यह मामला 14 साल पुराना है. जब लालू यादव केंद्र की यूपीए सरकार में रेल मंत्री थे. दावा किया जाता है कि रेल मंत्री रहने के दौरान लालू यादव ने लोगों को नौकरी देने के बदले उनकी जमीन लिखवा ली थी. लालू साल 2004 से 2009 तक मनमोहन सरकार में रेल मंत्री थे.