पटना: बिहार की राजधानी पटना में स्थित प्रवर्तन निदेशालय के दफ्तर में लैंड फॉर जॉब मामले में लालू प्रसाद यादव से करीब 5 घंटे से पूछताछ जारी है. इस बीच पूछताछ के दौरान सीआरपीएफ के 15 जवान ईडी दफ्तर के अंदर पहुंचे हैं. दफ्तर के बाहर भी सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. ईडी ऑफिस के बाहर लालू समर्थकों में गुस्सा देखा जा रहा है. समर्थक केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं. मालूम हो कि राजद के बिहार सरकार से बाहर होने के अगले ही दिन लालू यादव पर ये एक्शन हुआ है.
बताया जा रहा है कि ईडी ने लालू प्रसाद यादव से पूछताछ के लिए करीब 50 सवालों की लिस्ट तैयार की थी. जिसमें अब तक 40 सवाल पूछे गए हैं. सूत्रों के मुताबिक लालू ने पूछे गए अधिकतर सवालों का जवाब हां या ना में दिया है.
– नौकरी के बदले जमीन का कॉनसेप्ट क्यों आया?
– ह्रदय नारायण चौधरी से कैसे संपर्क हुआ?
– दानापुर में 12 से ज्यादा लोगों को जमीन के बदले नौकरी दी. क्या कहना है?
बता दें कि राष्ट्रीय जनता दल के प्रमुख और बिहार के पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव आज सुबह 11 बजे बेटी मीसा भारती के साथ ईडी के दफ्तर पहुंचे. इस दौरान मीसा लालू को छोड़कर ईडी दफ्तर के सामने दादी जी मंदिर में पूजा-पाठ करने चली गईं. इसके बाद मीसा ने लालू के लिए ईडी ऑफिस में खाना पहुंचाया. साथ ही 2 बार दवा भी पहुंचाई. वहीं, ईडी दफ्तर के बाहर राजद नेता श्याम रजक, आलोक मेहता और जय प्रकाश नारायण यादव समेत कई लोग मौजूद हैं.
नीतीश से गठबंधन की बड़ी कीमत चुकाएगी भाजपा- प्रशांत किशोर की भविष्यवाणी
प्रकाश झा द्वारा निर्देशित वेब सीरीज आश्रम 2020 में बॉबी देओल मुख्य भूमिका में नजर…
भव्य महाकुंभ के मेले दुनियाभर से श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस दौरान त्रिवेणी संगम पर आस्था…
उत्तर प्रदेश के इटावा में एक किशोर को जबरन किन्नर बनाने का मामला सामने आया…
गृह मंत्री शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष के इस्तीफा मांगने वाली मांग का भी जवाब दिया।…
परीक्षा पे चर्चा 2025' के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक छात्र 14 जनवरी 2025 तक…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…