पटना। लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव की पत्नी ऐश्वर्या राय का विवाद एक बार फिर से सामने आया है. तेज प्रताप की पत्नी पटना हाईकोर्ट पहुंच गई है राय ने हाईकोर्ट में जज के सामने गुजारा भत्ता को बढ़ाने की गुहार लगाई। इस मामले को लेकर कोर्ट ने तेज प्रताप से नोटिस जारी कर जवाब मांगा हैं। जस्टिस आशुतोष कुमार की खंडपीठ ने मामले की सुनवाई की. इस मामले की 23 जून को अगली सुनवाई होगी। कोर्ट ने तेज प्रताप को पहले ऐश्वर्या को 23 हजार रुपए प्रतिमाह गुजारा भत्ता देने आदेश दिया था। राय ने अब फिर से इस भत्ते की रकम को बढ़वाने के लिए अर्जी दी है। राय ने कोर्ट में गुहार लगाते हुए कहा हे कि इस भत्ते की रकम से मेरा गुजारा नहीं हो पा रहा है. मामले की सुमवाई में कोर्ट से तेज प्रताप के वकील जगन्नाथ ने बताया है की मैं तेज प्रताप की तरफ से कोर्ट में हाजिर हुआ और मैने नोटिस को स्वीकार किया। अगली सुनवाई 23 जून को हमारी तरफ से कोर्ट में जवाब दायर किया जाएगा। बता दें, यह भी अजीब संयोग है कि जिस तारीख तेज प्रताप और ऐश्वर्या राय की शादी हुई थी, इसी तारीख को दुबारा से गुजारा भत्ता बढ़ाने की कोर्ट में अर्जी दी। दोनों की शादी 12 मई 2018 को हुई थी।
मई 2018 में लालू के बड़े बेटे तेद प्रताप और चंद्रिका राय की बेटी ऐश्वर्या राय की शादी बड़ी धूमधाम से हुई थी। इस शादी में तमाम बड़े नेताओं ने शिरकत कर वर-वधू को अपना आशीर्वाद दिया था। शादी के कुछ दिन बाद तक सब कुछ था ठीक चल रहा था। लेकिन शादी के कुछ महीने बाद ही एक दिन तेज प्रताप ने अचानक से हर किसी को चौंका दिया. तेज प्रताप ने पटना के फैमिली कोर्ट में तलाक लेने के लिए आवेदन फाइल कर दिया। प्रताप के इस फैसले ने सियासी गलियारों में हलचल मचा दी थी जिसके चलते लालू और राबड़ी की काफी बदनामी भी हुई थी। इस दौरान दोनों ने एक-दूसरे पर कई गंभीर आरोप लगाए थे. राबड़ी आवास से रोते-बिलखते बाहर निकली थीं ऐश्वर्या राय ने बीच सड़क पर हाईवोल्टेज ड्रामा किया था। ऐश्वर्या ने एक के बाद एक मीडिया के सामने रोते-बिलखते लालू के परिवार पर खूब आरोप लगाए थे।
ऐश्वर्या ने सास राबड़ी देवी पर आरोप लगाते हुए कहा था कि राबड़ी ने दहेज के लिए मुझपर काफी अत्याचार किए हैं। मेरी ननदें मुझे ताने मारती थीं। ऐश्वर्या ने राबड़ी देवी, मीसा भारती और तेज प्रताप के खिलाफ घरेलू हिंसा का केस दर्ज करा दिया था। इसके बाद राजद नेताओं ने भी राबड़ी देवी का बचाव किया और ऐश्वर्या पर ही सास से मारपीट के आरोप में केस दर्ज कराया दिया था। फिलहाल दोनों के तलाक का मामला कोर्ट में चल रहा है।
यह भी पढ़े-
एलपीजी: आम लोगों का फिर बिगड़ा बजट, घरेलू रसोई गैस सिलेंडर 50 रूपये हुआ महंगा
शल मीडिया पर हर दिन कुछ नया और मजेदार वायरल होता रहता है। हाल ही…
उत्तर प्रदेश की एक महिला की शादी 15 साल पहले BHEL में इंजीनियर के पद…
वास्तु शास्त्र हमारे जीवन में ऊर्जा और संतुलन बनाए रखने में अहम भूमिका निभाता है।…
पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा, अमित शाह ने डॉ अंबेडकर को लेकर कांग्रेस की…
सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक लड़की…
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रविचंद्रन अश्विन की कुल संपत्ति 16 मिलियन डॉलर यानी करीब 132…